इस मल्टीबैगर स्टॉक का धमाका! FCCBs से फंड जुटाने और डिविडेंड का ऐलान, 5 साल में 860% का रिटर्न!
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेज को मिलाकर अपने क्लाइंट्स को बेहतर सेवाएं देती है. इसकी बोर्ड मीटिंग में होने वाले फैसले, जैसे FCCBs के जरिए फंड जुटाना और डिविडेंड देना, निवेशकों के लिए बड़े अवसर ला सकते हैं.

Share India Securities Limited: शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर की कीमत अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर 127.70 रुपये से 59 फीसदी बढ़ चुकी है. पिछले 3 सालों में इसने 1000 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. गुरुवार को शेयर की कीमत 1.5 फीसदी गिरकर 205.55 रुपये से 203 रुपये प्रति शेयर हो गई. इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर 325 रुपये और सबसे निचला स्तर 127.70 रुपये है.
कंपनी का बड़ा ऐलान
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है. इसने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में इन बातों पर विचार होगा.
- सितंबर 2025 तक के तीन महीने और छह महीने के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी देना.
- फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) जारी करके पैसे जुटाने पर विचार.
- वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए शेयरहोल्डर्स को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार.
इससे पहले, कंपनी ने 50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 5000 सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी किए थे. ये NCDs 300 करोड़ रुपये के डेट प्लान का हिस्सा हैं. प्रत्येक NCD की कीमत 100000 रुपये है. इन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेचा गया. इन NCDs की अवधि 712 दिन है और ये BSE के WDM सेगमेंट में लिस्टेड हैं. इनका सालाना कूपन रेट 10.50 फीसदी है, जो हर महीने मिलता है. प्रिंसिपल अमाउंट का भुगतान हर तिमाही में होता है. ये NCDs कुछ खास संपत्तियों पर 1.5 गुना कवर के साथ सिक्योर्ड हैं और कंपनी के प्रमोटर की पर्सनल गारंटी भी है. अगर पेमेंट में तीन महीने से ज्यादा की देरी होती है, तो 2 फीसदी प्रति साल की पेनल्टी भी देनी होगी.
कंपनी के बारे में
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने क्लाइंट्स को खास तरह की सेवाएं देती है. ये कंपनी कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सेवाएं देती है. इनमें इक्विटी ब्रोकिंग, करेंसी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विसेज, म्यूचुअल फंड सलाह और डिस्ट्रीब्यूशन शामिल है.
कंपनी का मार्केट कैप 4300 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) रेशियो 13x है, जबकि सेक्टर का PE 17x है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 16 फीसदी है. इसका मतलब है कि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स की पूंजी पर अच्छा रिटर्न दे रही है. जैसा कि पहले बताया, शेयर ने अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर से 59 फीसदी की बढ़ोतरी की है और 3 साल में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
क्यों है ये खबर अहम?
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज की ये घोषणा निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कंपनी के बोर्ड की मीटिंग में फंड जुटाने और डिविडेंड देने जैसे बड़े फैसले लिए जाएंगे. FCCBs के जरिए फंड जुटाने से कंपनी को और विस्तार करने में मदद मिलेगी. साथ ही, दूसरा अंतरिम डिविडेंड शेयरहोल्डर्स के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत होगा. कंपनी का शानदार प्रदर्शन, खासकर 3 साल में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, इसे निवेशकों के बीच आकर्षक बनाता है. हालांकि, शेयर की कीमत में गुरुवार को 1.5 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन इसका लंबे समय का प्रदर्शन निवेशकों का भरोसा बढ़ाता है.
डेटा सोर्स: BSE, Screener, Groww, Dalal Street
ये भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

Closing Bell: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स और Nifty हाई से फिसले; IT इंडेक्स बना ट्रेड का हीरो

WazirX का कमबैक, 24 अक्टूबर से फिर से शुरू क्रिप्टो ट्रेडिंग; सिंगापुर की अदालत ने दी हरी झंडी

Axis Bank की रैली जारी, एक साल के हाई लेवल के करीब पहुंचा शेयर, 5 साल में 145 फीसदी रिटर्न
