Inox Wind को गुजरात से मिला ऑर्डर, 100 मेगावाट विंड टर्बाइन सप्लाई का संभालेगी जिम्‍मा, शेयरों ने भरी उड़ान

दिग्‍गज रिन्‍यूएबल एनर्जी कंपनी INOX Wind को हाल ही में गुजरात से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी विंड टर्बाइन सप्‍लाई करेगी, साथ ही उसके रखरखाव की भी जिम्‍मेदारी संभालेगी. तो क्‍या है ऑर्डर, शेयरों में कितना आया उछाल, यहां करें चेक.

INOX Wind की प्लानिंग Image Credit: @Tv9

Inox Wind share price: रिन्‍यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्‍गज कपंनी Inox Wind Ltd. के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी के हाथ लगा एक बड़ा ऑर्डर है. कंपनी को एक प्रमुख ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन प्लेटफॉर्म से 100 मेगावाट (MW) की विंड टर्बाइन सप्लाई का ऑर्डर मिला है.

नया ठेका मिलते ही कंपनी के शेयर आज 0.86% उछलकर ₹151.90 पर पहुंच गए, जबकि कल ये ₹150.60 पर बंद हुआ था. वहीं इसका मार्केट कैप भी बढ़कर ₹26,027 करोड़ हो गया है.

ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

Inox Wind Limited (IWL) ने एक्‍सचेंज फाइलिंग जानकारी दी कि उसे गुजरात में विकसित हो रहे प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी नवीनतम 3.3 MW क्षमता वाली टर्बाइनों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है. कंपनी सिर्फ टर्बाइन सप्लाई ही नहीं, बल्कि कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए सीमित EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) काम भी करेगी. इसके साथ ही ये कई वर्षों तक संचालन व रखरखाव सर्विसेज O&M services भी देगी.

ऑर्डर इनफ्लो बढ़ा

Inox Wind Ltd. नए ग्राहक से 100 MW का ऑर्डर हासिल करके बेहद उत्साहित हैं. हाल ही में कंपनी ने 229 MW के अन्य ऑर्डर भी हासिल किए हैं, जिससे FY26 में अब तक कुल ऑर्डर इनफ्लो लगभग 400 MW तक पहुंच गया है. कंपनी कई अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए उन्नत चरणों में बातचीत कर रही है ताकि अगले 18-24 महीनों के लिए अपने ऑर्डर बुक और एक्जीक्यूशन गाइडेंस को मज़बूती से पूरा किया जा सके.

Latest Stories

पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ फिजिक्सवाला का IPO, निवेशकों ने दिखाई जोरदार दिलचस्पी; 18 नवंबर को होगी लिस्टिंग

रेखा का एक और स्मार्ट फैसला, बैंक मर्जर से पहले खरीदे झोली भरके शेयर, Nazara के वक्त भी किया था सरप्राइज

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, मेटल चमके और IT में गिरावट; बिहार के चुनावी नतीजों पर टिकी निवेशकों की निगाहें

NSE पर इन्वेस्टर अकाउंट 24 करोड़ पार, टॉप पर महाराष्ट्र, टियर-2 और टियर-3 शहरों में तेजी से बढ़ रहे निवेशक

5 साल में 800% उछले शेयर, अब सरकार से मिला बड़ा कांट्रैक्ट; मजबूत है ऑर्डर बुक, आप ने देखा ये ग्रीन स्टॉक?

फोकस में रखें ये तीन कॉपर स्टॉक, दमदार है ग्रोथ प्लान, 82% तक का लगा मुनाफे का तड़का