फिर रॉकेट बनेगा ये मल्टीबैगर IT स्टॉक? ब्रोकरेज बोला- खरीदो, मिलेगा तगड़ा मुनाफा!

Persistent Systems के तिमाही नतीजे न केवल उम्मीदों से बेहतर रहे बल्कि कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक को भी मजबूती दी है. CLSA का 45 फीसदी अपसाइड टारगेट और मैनेजमेंट का ग्रोथ प्लान इस स्टॉक को आईटी स्टॉक में जान फूंक रहा है.

आईटी स्टॉक्स Image Credit: Canva

Persistent Systems Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Persistent Systems Ltd के शेयरों में 16 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर आने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने इस स्टॉक पर ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 8,270 रुपये प्रति शेयर तय की है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 45 प्रतिशत का अपसाइड है. शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

शेयर में आई जबरदस्त तेजी

Persistent Systems का शेयर 17 अक्टूबर को करीब 7.09 प्रतिशत उछलकर 5,718 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 5,324.25 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप 89,348.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बाद के सत्रों में स्टॉक हरे निशान में बना रहा और 16 अक्टूबर 2025 को 5,841.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Q2FY26 के शानदार नतीजे

कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे. रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 2,897 करोड़ रुपये से 3,581 करोड़ रुपये पहुंच गया. तिमाही आधार पर (QoQ) 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी, जो Q1FY26 के 3,334 करोड़ रुपये से अधिक है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45 फीसदी उछलकर 325 करोड़ रुपये से 471 करोड़ रुपये हुआ. तिमाही आधार पर 11 फीसदी की बढ़त, Q1FY26 के 425 करोड़ रुपये से बढ़कर 471 करोड़ रुपये हो गया.

ब्रोकरेज का नजरिया

मैनेजमेंट का आउटलुक

रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू

इसे भी पढ़ें-सोलर सेक्टर का बादशाह! 39000% रिटर्न के बाद फिर गरजा शेयर, मिले बड़े ऑर्डर, ऑर्डर बुक मचा रहा तहलका

स्टॉक का परफॉर्मेंस और वैल्यूएशन

इसे भी पढ़ें-कौन हैं भुवन सिंह, जिसने 7 रुपये पर दांव लगा कमाए 72 करोड़, सेबी ने चलाया डंडा, जानें क्या किया था खेल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.