सोलर सेक्टर का बादशाह! 39000% रिटर्न के बाद फिर गरजा शेयर, मिले बड़े ऑर्डर, ऑर्डर बुक मचा रहा तहलका

पिछले एक साल में स्टॉक 26.23 प्रतिशत टूटा है, लेकिन 5 साल में इसने करीब 39,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. 16 अक्तूबर को इसमें 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी. कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर के चलते यह शेयर फिर से फोकस में आ गया है.

मल्टीबैगर सोलर स्टॉक Image Credit: Canva

Solar EPC सेक्टर की दिग्गज कंपनी Waaree Renewable Technologies Limited (WRTL) एक बार फिर सुर्खियों में है. कंपनी को एक अग्रणी घरेलू रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी से 156.66 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद गुरुवार को इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 10.83 प्रतिशत उछलकर 1308.5 रुपये पर पहुंच गया. इस शेयर ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. कंपनी का ऑर्डर बुक भी शानदार है.

150 मेगावॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला

कंपनी को जो Letter of Award (LOA) मिला है, वह एक ग्राउंड माउंट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए है, जिसकी क्षमता 150 MWac / 217.5 MWp होगी. यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट है, जिसकी वैल्यू लगभग 156.66 करोड़ रुपये है. इस बड़े घरेलू प्रोजेक्ट को Waaree Renewable वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान पूरा करेगी.

सोर्स-NSE

49,000 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक

Waaree Renewable की ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2025 तक 25 गीगावॉट से अधिक, यानी करीब 49,000 करोड़ रुपये, पर पहुंच चुकी है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 143 प्रतिशत CAGR की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है, जो इसकी मजबूत प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन क्षमता और तेजी से बढ़ती मांग को दर्शाती है.

कंपनी का परिचय

Waaree Renewable Technologies Limited (WRTL), Waaree Group की सब्सिडियरी है और देश की अग्रणी Solar EPC कंपनियों में गिनी जाती है. कंपनी फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप और ऑपरेशन मॉडल पर सोलर प्रोजेक्ट्स तैयार करती है. इसका फोकस कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में लॉन्ग टर्म निवेश पर रहता है. कंपनी रूफटॉप और ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ ओपन एक्सेस सोलर फार्म्स भी डेवलप करती है. Waaree का उद्देश्य ग्राहकों को क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस देना और कार्बन एमिशन घटाने में मदद करना है.

इसे भी पढ़ें-गिरावट के बाद रिकवरी! इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, टाटा-अडानी-जिंदल हैं क्लाइंट; शेयर भाव ₹10

शेयर प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति

सोर्स-Groww
  • Waaree Renewable का शेयर 16 अक्टूबर को 10.83 प्रतिशत चढ़कर 1308.5 रुपये पर पहुंच गया.
  • पिछले एक सप्ताह में यह 17.85 प्रतिशत ऊपर गया है, जबकि पिछले एक तिमाही में 8.72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.
  • हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक 26.23 प्रतिशत टूटा है, लेकिन 5 साल में इसने करीब 39,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है.
  • कंपनी की मार्केट कैप 13,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
  • Q2 FY25-26 में कंपनी ने 779.21 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 116.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 162.37 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.
  • कंपनी का PE रेशियो 38.97 और PB रेशियो 42.82 है (16 अक्टूबर 2025 तक).

इसे भी पढ़ें- कौन हैं भुवन सिंह, जिसने 7 रुपये पर दांव लगा कमाए 72 करोड़, सेबी ने चलाया डंडा, जानें क्या किया था खेल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.