रेखा झुनझुनवाला ने इस सरकारी बैंक के शेयर पर लगाया बड़ा दांव, ब्रोकरेज ने दिए स्टॉक में जोरदार तेजी के संकेत
Rekha Jhunjhunwala Stocks: हालांकि, इस बैंक का शेयर पिछले छह महीने में 14 फीसदी से अधिक टूटा है. आज के कारोबार में बैंक के शेयर में 3.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर 89.81 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
Rekha Jhunjhunwala Stocks: दलाल स्ट्रीट की मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2025 तिमाही में एक सरकारी बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. हालांकि, इस बैंक का शेयर पिछले छह महीने में 14 फीसदी से अधिक टूटा है. बैंक के नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि रेखा झुनझुनवाला ने जनवरी-मार्च 2024 की अवधि के दौरान केनरा बैंक के 37.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं. बैंक के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास 31 मार्च 2025 तक केनरा बैंक में 13,24,43,000 इक्विटी शेयर या 1.46 फीसदी हिस्सेदारी थी. हालांकि, ( दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति के नाम से) 31 दिसंबर 2024 तक उनकी हिस्सेदारी 12,86,93,000 इक्विटी शेयर थी.
केनरा बैंक का शेयर 129.35 रुपये के अपने 52 वीक के हाई लेवल से 33 फीसदी टूटा चुका है. पिछले महीने शेयर ने 78.58 रुपये के अपने 52 वीक के लो लेवल को छुआ था. केनरा बैंक के शेयर लगभग 5 साल पहले 16 रुपये से कम के लेवल पर थे और शेयर उस लेवल से लगभग 450 फीसदी उछल चुका है.
इनकम में बढ़ोतरी का अनुमान
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि बैंक सालाना आधार पर अपनी इनकम में 2 फीसदी की मामूली ग्रोथ दर्ज करेगा. ऑपरेशनल प्रॉफिट में सालाना आधार पर 4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. डिपॉजिट की लागत में मामूली बढ़ोतरी के चलते NIM में मामूली क्रमिक गिरावट आने की उम्मीद है.
कोटक ने कहा कि हमारे कवरेज के तहत अन्य पीएसयू बैंकों की तुलना में नेट एनपीए रेश्यो अभी भी अधिक है, इसलिए कर्ज लागत अधिकांश प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक होने की संभावना है. कोटक ने केनरा बैंक के शेयर पर 105 रुपये का टार्गेट प्राइस के साथ ‘एड’ रेटिंग दी है.
मामूली ग्रोथ का अनुमान
मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि पीएसयू बैंक सालाना आधार पर 4.5 फीसदी (तिमाही आधार पर 4.8 प्रतिशत की वृद्धि) की मामूली आय ग्रोथ दर्ज करेंगे, जबकि NIM में मामूली गिरावट के कारण ऑपरेशनल एक्सपेंडिचर में कमी और अन्य आय में वृद्धि होगी. NII में सालाना आधार पर 2.8 फीसदी की मामूली वृद्धि देखने को मिल सकती है, क्योंकि NIM बायस नेगेटिव बना हुआ है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमारा अनुमान है कि पब्लिक सेक्टर के बैंक वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान कुल आय में 9 फीसदी CAGR की ग्रोथ दर्ज करेंगे.
120 रुपये का प्राइस टार्गेट
एन्टीक स्टॉक ब्रोकिंग और वेंचुरा सिक्योरिटीज ने केनरा बैंक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और प्राइस टार्गेट क्रमश 120 रुपये और 143 रुपये रखा है. जबकि जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को ‘होल्ड’ रेटिंग दी है और प्राइस टार्गेट 110 रुपये रखा है. मंगलवार के कारोबार में केनरा बैंक के शेयर में 3.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर 89.81 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मैदान पर ही नहीं… कमाई में भी चैंपियन है CSK, LIC ने निवेश कर कमाया कई गुना मुनाफा