JP Morgan की भारत पर बड़ी भविष्यवाणी, बज़ार भरेगा हुंकार!

JP Morgan का मानना है कि भारत ट्रेड वॉर से काफी हद तक बचा हुआ है. इसके अलावा भारत में ग्रामीण मांग की रिकवरी, अप्रैल से लागू होने वाले टैक्स में कटौती, रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में दो बार कटौती और तरलता बढ़ाने जैसे कदम FY26 में अच्छी ग्रोथ को समर्थन देंगे.अमेरिका में ब्याज दरें और महंगाई बढ़ सकती हैं अगर अमेरिका में टैक्स कटौती और महंगाई बढ़ती है तो फेडरल रिजर्व, नीतियों को नरम कर सकता है, जो Emerging मार्केट के लिए सकारात्मक होगा. डॉलर की कमजोरी Emerging मार्केट के लिए फायदेमंद जेपी मॉर्गन को लगता है कि इस साल अमेरिकी डॉलर कमजोर रह सकता है.. आमतौर पर Emerging मार्केट शेयर डॉलर के कमजोर रहने पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं..