इस शेयर में रिकवरी शुरु, 5 साल में 2000% रिटर्न; क्या स्टॉक बनेगा लंबी रेस का घोड़ा? भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

कमजोर Q1 नतीजों और हालिया गिरावट के बावजूद, जुपिटर वेगन्स की मजबूत ऑर्डरबुक, EV और बैटरी सेगमेंट में प्लानिंग और नए प्रोजेक्ट्स कंपनी को लंबे समय में मजबूत ग्रोथ ट्रैक पर ला सकते हैं. निवेशकों की नजर अब आने वाली तिमाहियों और प्रोजेक्ट डिलीवरी पर रहेगी. इस शेयर ने 5 साल में 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

jupiter wagons Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Jupiter Wagons Share Price: 19 अगस्त को Jupiter Wagons के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. शेयर 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 330.55 के भाव पर बंद हुए थे. हाल के दिनों में इसमें काफी दबाव देखने को मिला था. हालांकि पिछले 4 दिनों से शेयर रिकवरी मोड पर हैं. जुलाई 2024 में स्टॉक 748 रुपये के शिखर तक गया था, लेकिन अब यह अपने हाई से करीब 56 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. सिर्फ पिछले दो महीनों में ही शेयर लगभग 20 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, कमजोर नतीजों के बावजूद कंपनी के पास लंबी रेस के कई ट्रिगर्स मौजूद हैं.

सोर्स-TradingView

क्यों रहे Q1 नतीजे सुस्त?

कंपनी के जून तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. मालगाड़ी वैगन का उत्पादन 1954 से घटकर 826 वैगन पर आ गया. उत्पादन में गिरावट की वजह व्हील शीट की कमी और जबलपुर प्लांट में लेबर की समस्या रही. कम उत्पादन का सीधा असर मुनाफे पर पड़ा और मार्जिन्स 15.50 फीसदी से घटकर 13 फीसदी रह गए.

सोर्स-मनी9यूट्यूब चैनल

आगे की तस्वीर

इसे भी पढें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम

कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और बैटरी सेगमेंट में भी आक्रामक प्लान बना रही है.

बैटरी बिजनेस कंपनी के लिए बड़ा ग्रोथ इंजन साबित हो सकता है.

वैल्यूएशन और वित्तीय स्थिति

इसे भी पढ़ें- शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस क्षेत्र के दिग्गज क्लाइंट, अब कंपनी ला रही IPO, 87 का शेयर; GMP अभी से तूफानी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.