कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बने रॉकेट, बाजार खुलते ही आई 7 फीसदी की बंपर तेजी

Kalyan Jewellers share price: हाल के दिनों में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत 2 जनवरी, 2025 को 794.60 रुपये प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद शेयर टूटा है.

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में तेजी. Image Credit: Getty image

Kalyan Jewellers share price: सोमवार को कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कल्याण ज्वैलर्स के शेयर आज के कारोबार में 7 फीसदी से अधिक उछल गए. एसेट मैनेजर मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्वैलरी निर्माता में अपने निवेश पर स्पष्टीकरण जारी किया था. इसके बाद शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बीएसई पर 7.52 फीसदी की उछाल के साथ 539.40 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

शेयरों में आ चुकी है भारी गिरावट

इस साल की शुरुआत से ही कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. लगातार बिकवाली के चलते एक हफ्ते में शेयर में 20 फीसदी और इस महीने में अब तक 35 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत 2 जनवरी, 2025 को 794.60 रुपये प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी. हालांकि, शेयर हाई लेवल से 36.86 फीसदी टूटा है.

कंपनी ने दी सफाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे आरोप लगाए गए कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों से संबंधित गलत कामों में शामिल थे. यह भी अनुमान लगाया गया कि फंड हाउस ने इस मामले में कुछ फंड मैनेजरों को बर्खास्त भी कर दिया है.

14 जनवरी को जारी एक ऑडियो कॉल के दौरान, कल्याण ज्वैलर्स ने स्पष्ट किया कि उसके परिसर में इनकम टैक्स का कोई भी छापा नहीं पड़ा था और रिश्वतखोरी के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था. कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि हमने हमेशा अपने कारोबार और सभी हितधारकों के साथ बातचीत को बहुत उच्च स्तर की ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ ऑपरेट किया है.

मोतीलाल ओसवाल ने भी दी सफाई

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने रविवार को एक बयान में अपने फंड मैनेजरों पर कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों को खरीदने के लिए रिश्वतखोरी योजना में शामिल होने के आरोपों से इनकार कर दिया और इन्हें निराधार, दुर्भावनापूर्ण आरोप बताया.

Latest Stories

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल

IT सेक्टर ने मारी बाजी! टॉप 10 कंपनियों में TCS-Infosys ने 72,000 करोड़ की वैल्यू बढ़ाई, बाकी दिग्गज हुए फीके

₹80 करोड़ की ऑर्डर बुक, कर्ज लगभग जीरो; क्या Filter Dryers का यह किंग बनने वाला है अगला SME मल्टीबैगर?

रडार पर रखें कर्ज मुक्त ये 4 कंपनियां, 80% से अधिक है FII-DII की हिस्सेदारी, लिस्ट में Zomato-ITC जैसे दिग्गज

Titan vs Ethos: मेड-इन-इंडिया दिग्गज बनाम विदेशी लग्जरी की शान, कौन हैं घड़ी बाजार का बादशाह? दिया 274% का रिटर्न!