कोटक महिंद्रा बैंक पर ब्रोकरेज ने दिया प्राइस टार्गेट, 2150 या 1750… जानें- किस लेवल पर जाएगा शेयर

Kotak Mahindra Bank Price Target: बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 9.16 फीसदी बढ़कर 1,919.75 रुपये पर पहुंच गए. कोटक महिंद्रा बैंक ने दिसंबर 2024 को समाप्त वित्तीय तीसरी तिमाही में 3,305 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है.

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी. Image Credit: Getty image

Kotak Mahindra Bank Price Target: प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत में सोमवार, 20 जनवरी को जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही इस प्राइवेट बैंक के शेयर में 9 फीसदी से अधिक की तेजी आई. शेयरों में आई तेजी के पीछे की वजह बेहतर तिमाही के नतीजे हैं. बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 9.16 फीसदी बढ़कर 1,919.75 रुपये पर पहुंच गए. कोटक महिंद्रा बैंक ने दिसंबर 2024 को समाप्त वित्तीय तीसरी तिमाही में 3,305 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 3,005 करोड़ रुपये से 10 फीसदी अधिक है. इस वित्तीय नतीजे के बाद कुछ ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश हैं, तो कुछ ने प्राइस टार्गेट में कटौती की है.

खरीदें या बेचें?

यस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने लॉन्ग टर्म करेक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक पर ‘बाय’ कॉल दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ओवर कैपिटलाइजेशन, डिजिटल प्रतिबंध और एक्टिवमनी निर्भरता पर काबू पाया जा सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार, क्रमिक आधार पर ग्रॉस स्लिपेज में गिरावट आई है.

ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 16.57 अरब रुपये था, जो तिमाही के लिए 1.6 फीसदी के वार्षिक स्लिपेज रेश्यो में तब्दील होता है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.93 फीसदी पर था, जो कि तिमाही दर तिमाही आधार पर 2 बेसिस प्वाइंट अधिक है, लेकिन सालाना आधार पर 29 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई.

एडवांस्ड ग्रोथ और प्राइस टार्गेट

बैकिंग सिस्टम की बेहतर सेहत के लिए एडवांस्ड ग्रोथ शानदार रहा. बैंक के लिए एडवांस्ड 4,138 अरब रुपये थे, जो तिमाही-दर-तिमाही 3.6 फीसदी और सालाना 15.1 फीसदी अधिक था. आरबीआई के प्रतिबंध के बावजूद इजाफा हुआ. इससे क्रेडिट कार्ड बुक में गिरावट आई है और सावधानी के कारण माइक्रोफाइनेंस वितरण धीमा है.

बैंक ने अनुमान लगाया कि यह नाममात्र जीडीपी वृद्धि के 1.5x-2.0x पर बढ़ेगा. ब्रोकरेज ने कहा कि हम कोटक महिंद्रा बैंक पर 2150 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ बाय के लिए अपग्रेड करते हैं.

ब्रोकरेज ने जताई चिंता

ब्रोकरेज फर्म Emkay ने कोटक महिंद्रा बैंक की इनकम में कटौती की है. ब्रोकरेज ने बैंक ने वीएफ पोर्टफोलियो में बढ़ते तनाव की ओर इशारा किया, जिसका असर बैंक और सहायक कोटक प्राइम पर दिखाई दिखा. कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड/डिजिटल-लायबिलिटी बैंकिंग पर प्रतिबंध हटाने के लिए आरबीआई के साथ बातचीत जारा रखा, लेकिन समयसीमा नहीं बताया है, क्योंकि मंजूरी में पहले ही देरी हो चुकी है (जिसके कारण शायद सीटीओ ने इस्तीफा दे दिया है).

स्टॉक पर रिड्यूस रेटिंग

Emkay ने कहा कि हमने आय में 2-4 फीसदी की कटौती अनुमान लगाया है, जिसमें कुछ वृद्धि में कमी और एलएलपी में वृद्धि शामिल है, लेकिन हमने अपना टार्गेट प्राइस1,750 रुपये कर दिया है (1.7x दिसंबर-26 स्टैंडअलोन बैंक एबीवी और सब्स वैल्यूएशन 550 रुपये/शेयर पर आगे की ओर बढ़ते हुए). हालांकि, हमने स्टॉक पर अपनी रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखी है.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.