टाटा मोटर्स का 51 फीसदी मुनाफा घटा, फिर भी कर्ज मुक्त होने की राह पर, आ गया नया टारगेट प्राइस

वित्‍त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का शुद्ध मुनाफा 51 फीसदी घट गया है, जिसके चलते बुधवार को कंपनी के शेयरों में एक फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली. हालांकि कंपनी के पास कैश सरप्‍लस बढ़ने से ये ऑटो नेट डेट फ्री हो सकती है. इसके शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्‍योरिटीज की क्‍या है राय, आइए जानते हैं.

टाटा मोटर्स के शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की राय Image Credit: money9

Tata Motors Share Price Target: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स आजकल सुर्खियों में है. मंगलवार को इसने अपनी चौथी तिमाही (Q4 FY25) का रिजल्‍ट जारी किया है. इसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 51% .गिर गयाहै. इसका असर 14 मई को इसके शेयरों में भी देखने को मिला. टाटा मोटर्स के शेयर आज 1.13% गिरकर 699.70 रुपये पर आ गए है. हालांकि टाटा मोटर्स कर्ज मुक्‍त होकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की राह पर है. तो कंपनी और इसके शेयरों को लेकर क्‍या है ब्रोकरेज फर्म की राय आइए समझते हैं.

कैसे रहे नतीजे?

Q4 FY25 में टाटा मोटर्स की कंसॉलिडेटेड आय 0.4% बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये रही, लेकिन EBITDA 4.1% गिरकर 16,700 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 51% गिरकर 8,556 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17,528 करोड़ रुपये था. यात्री वाहनों की बिक्री में कमी, JLR की कमजोर मात्रा, और कम ऑपरेटिंग लिवरेज के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है. हालांकि कंपनी ने 19,400 करोड़ रुपये का मजबूत फ्री कैश फ्लो दर्ज किया. साथ ही टाटा मोटर्स को FY25 में 1,000 करोड़ रुपये का कैश सरप्‍लस बढ़ा है. ऐसे में कंपनी इसके जरिए अपना बकाया चुकाकर कर्ज मुक्‍त (नेट ऑटो डेट फ्री) हो सकती है.

कंपनी पर भरोसे की क्‍या है वजह?

वैल्‍यू रिसर्च के मुताबिक कमर्शियल वाहन बिक्री में कमी के बावजूद बेहतर रियलाइजेशन ने मार्जिन को स्थिर रखा. FY25 में इस सेगमेंट का मुनाफा रिकॉर्ड 6,600 करोड़ रुपये रहा. वहीं यात्री वाहन जैसे- हैचबैक की कम मांग के कारण आय 13.1% घटी. फिर भी, टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में 55.4% बाजार हिस्सेदारी के साथ नेतृत्व बनाए रखा. इसके अलावा जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लागत नियंत्रण से मार्जिन में सुधार हुआ. इन सब फैक्‍टर्स की वजह से निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बरकरार है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से चीन को भी तगड़ी चोट, मोदी की एक बात से हुआ बड़ा खेल, ड्रैगन की इंटरनेशनल बेइज्जती

क्‍या है एक्‍सपर्ट्स की राय?

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल सिक्‍योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) को कई मोर्चों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें यूएस टैरिफ से लेकर यूरोप और चीन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मांग में कमी आदि शामिल है. इसका असर कंपनी की भविष्य की योजनाओं और मुनाफे पर पड़ सकता है. इसके अलावा भारत में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन (CV) और यात्री वाहन (PV) कारोबार में भी मांग में कमी देखी जा रही है. इसके चलते एक्‍सपर्ट्स ने टाटा मोटर्स के लिए FY26 और FY27 के आय अनुमानों में क्रमशः 12% और 5% की कटौती की है.

कितना रखा टारगेट प्राइस?

  • ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्‍योरिटीज के मुताबिक टाटा मोटर्स में अभी कोई सकारात्मक ट्रिगर न दिखने के कारण, स्टॉक पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी गई है.
  • साथ ही FY27 के SOTP आधारित टारगेट प्राइस को 3 फीसदी घटाकर 690 रुपये कर दिया है, जो पहले 708 रुपये था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.