बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की उछाल, मेटल स्टॉक चमके, फार्मा शेयर फिसले

14 मई को बाजार हल्की तेजी के साथ खुला. इसके एक दिन पहले बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. आज की तेजी में सबसे ज्यादा उछाल मेटल शेयरों में देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंकों की तेजी के साथ 81,365 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 64 अंक उछलकर 24,647 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

स्टॉक मार्केट ओपेनिंग बेल. Image Credit: PTI

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज, बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंकों की तेजी के साथ 81,365 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 64 अंक उछलकर 24,647 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में तेजी और 12 में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं, मेटल स्टॉक में गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( टाटा स्टील 4 फीसदी, भारती एयरटेल 2.49 फीसदी उछला)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट शेयर भाव (₹)बदलाव (% में)
TATASTEEL151155.5151149.43155.414
BHARTIARTL1,830.001,869.001,830.001,820.601,865.902.49
SHRIRAMFIN639.5653.15637.6633.6649.22.46
HINDALCO635.5643.95634634.75643.251.34
TRENT5,340.005,405.005,291.505,326.505,398.001.34
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( टाटा मोटर्स में गिरावट )

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट शेयर भाव (₹)बदलाव (% में)
HEROMOTOCO4,070.004,070.103,933.004,063.603,963.80-2.46
CIPLA1,495.001,496.701,474.601,520.101,493.50-1.75
TATAMOTORS690700.25686707.7696.25-1.62
ASIANPAINT2,319.002,319.002,284.802,324.602,297.70-1.16
INDUSINDBK775.00777.20764.60770.10767.00-0.4
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल( टाटा स्टील, भारती एयरटेल में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी)

एशियाई बाजारों का अपडेट

आज सुबह के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में उछाल देखने को मिली. यह 85 अंक उछलकर कारोबार कर रहा था. जापान के निक्केई में 213 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली. हैंग सेंग में 200 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिला. ताइवान के बाजार में 318 अंकों की बढ़त देखी गई. कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.66 फीसदी की तेजी देखी गई.

FIIs की नेट वैल्यू पॉजिटिव

13 मई को विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू नेगेटिव देखने को मिली थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 17,231.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 17,708.05 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 16,551.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 17,708.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचते नजर आए.

कल बाजार में रही बिकवाली

हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र, 13 मई को, भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 1282 अंकों की गिरावट के साथ 81,148 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 346 अंक फिसलकर 24,578 के लेवल पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट तो 5 में तेजी देखने को मिली. इंफोसिस, पावर ग्रिड और जोमैटो के शेयर करीब 3.6 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुए. वहीं, सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, SBI और टेक महिंद्रा में मामूली तेजी देखने को मिली. अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट थी. NSE के IT इंडेक्स में 2.42 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट रही. ऑटो, रियल्टी, मेटल और FMCG इंडेक्स 1 फीसदी फिसलते नजर आए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.