दो साल में इस शेयर ने दिया 510 फीसदी का रिटर्न, निवेशकों की हुई मौज
मेटल के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी के शेयर ने बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. यह बढ़त ब्रोकरेज हाउस द्वारा निवेशकों को दिए एक सलाह के बाद देखी गई है. कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में 100 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Multibagger Stock: दो साल में इस शेयर ने दिया 510 फीसदी का रिटर्न, निवेशकों की हुई मौजशुक्रवार को मेटल का कारोबार करने वाली एक कंपनी के शेयरों ने बाजार में तहलका मचा दिया. कंपनी के शेयर्स अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. यह बढ़त ब्रोकरेज आनंद राठी द्वारा इस मल्टीबैगर स्टॉक पर ‘Buy’ कॉल जारी करने के बाद देखने को मिली. आनंद राठी ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1260 रुपये तय किया है, जो पिछले 970 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 30 फीसदी ज्यादा है. निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली इस कंपनी का नाम Lloyds Metals and Energy है.
नवंबर 2024 के आखिरी कारोबारी सेशन में शेयर 9.58% की उछाल के साथ 1061.25 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. आखिर में, शेयर बीएसई पर 7.44% की बढ़त के साथ 1040.50 रुपये पर बंद हुआ. Lloyds Metals and Energy का मार्केट कैप 54,398 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर कुल 1.15 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई, जिससे 11.83 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ.
एक साल में 100 फीसदी का दिया रिटर्न
पिछले एक साल में लॉयड्स मेटल्स के शेयरों ने 99.81% का रिटर्न दिया है. वहीं, दो सालों में यह स्टॉक 510% बढ़ा है जिससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ.
स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 53.2 पर है जो यह दर्शाता है कि यह शेयर न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में. स्टॉक का एक साल का बीटा 1.2 है जो इसकी ज्यादा अस्थिरता को दर्शाता है. लॉयड्स मेटल्स अपने 5 दिन, 10 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है जो इसे बुलिश जोन में रखता है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी आयरन ओर की माइनिंग, कोल-बेस्ड डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (DRI) के निर्माण और पावर जनरेशन के कारोबार में सक्रिय है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम
