Lumax Industries ने 1 महीने में दिया 22% रिटर्न, अब डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट किया तय; जानें विस्तार में

Lumax Industries ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 7 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है और भुगतान 23 सितंबर 2025 तक करने की योजना है. इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 66 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

डिविडेंड स्टॉक. Image Credit: @canva/money9live

Small Cap Lumax Industries Dividend: स्मॉल-कैप कंपनी Lumax Industries के शेयर सोमवार, 21 जुलाई को निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. दरअसल कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है. इस खबर के बाद शेयर में हलचल बढ़ सकती है. कंपनी ने बताया कि अगस्त 7, 2025 (गुरुवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस दिन जिन निवेशकों के पास Lumax Industries के शेयर होंगे, वे फाइनल डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 23 सितंबर, 2025 तक करने का वादा किया है, बशर्ते कि इसे आगामी AGM (वार्षिक आम बैठक) में मंजूरी मिल जाए.

350% डिविडेंड का ऐलान

Lumax Industries ने बोर्ड मीटिंग के बाद घोषणा की कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 35 रुपये (350%) का डिविडेंड प्रस्तावित किया गया है. इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर होंगे, उन्हें हर शेयर पर 35 रुपये का फायदा मिलेगा. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “अगर बोर्ड की ओर से रेकमेंडेड डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिलती है, तो इसका भुगतान 23 सितंबर, 2025 से पहले कर दिया जाएगा.”

डिविडेंड में लगातार बढ़ोतरी

Lumax Industries अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों से डिविडेंड के तौर पर शानदार रिटर्न दे रही है. कंपनी ने-

  • 2021: 7 रुपये प्रति शेयर
  • 2022: 13.50 रुपये प्रति शेयर
  • 2023: 27 रुपये प्रति शेयर
  • 2024: 35 रुपये प्रति शेयर

इस तरह कंपनी ने सिर्फ 4 साल में अपने डिविडेंड को 5 गुना तक बढ़ा दिया है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन?

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 18 जुलाई को कमजोर बाजार सेंटिमेंट के बीच Lumax Industries का शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 3900 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने हाल के महीनों में शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 22.25 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं 6 महीने में के दौरान शेयर के भाव में तकरीबन 66 फीसदी की तेजी आई और 5 साल के दौरान शेयर का भाव 204.27 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 3,651 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- RIL से HDFC तक… टॉप 10 में से 6 कंपनियों ने निवेशकों के डुबोए करोड़ों रुपये, 94,433 करोड़ का नुकसान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.