मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो के इन 7 शेयरों ने FY26 में अब तक दिया छप्परफाड़ रिटर्न, इस स्टॉक में ली फ्रेश एंट्री, लगाए ₹120 करोड़

दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो में सितंबर 2025 तिमाही तक 15 कंपनियों में हिस्सेदारी है, जिनकी कुल वैल्यू लगभग ₹2,817 करोड़ है. इसमें Choice International, Mxventures Capital और Windsor Machines जैसे शेयर प्रमुख हैं जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है. उन्होंने Q2 में नई एंट्री के रूप में Prataap Snacks में 4.6% हिस्सेदारी खरीदी है.

दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला Image Credit: money9live & canva

दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला का पोर्टफोलियो इस वित्त वर्ष यानी FY26 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. Trendlyne के अनुसार, सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) तक उनके पास करीब 15 कंपनियों में हिस्सेदारी है जिनकी अनुमानित कुल वैल्यू 2,817 करोड़ रुपये के आसपास है. खास बात यह है कि इनमें से 7 शेयरों ने FY26 में अब तक शानदार तेजी दिखाई है जबकि उन्होंने Q2 में एक नया स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. आइये उनके पोर्टफोलियो पर नजर डालते हैं.

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयर

केला के पोर्टफोलियो में इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न Choice International ने दिया है. यह स्टॉक 502 रुपये से बढ़कर 837 रुपये पर पहुंच गया है यानी इसमें करीब 67% का उछाल आया है. इस कंपनी में केला की 8.93% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू लगभग 1,536 करोड़ रुपये है. इसके बाद Repro India ने भी दमदार प्रदर्शन किया है जो 397 रुपये से 553 रुपये तक पहुंचकर 39% की बढ़त दर्ज कर चुका है. इसमें केला की 3.32% हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू लगभग 27 करोड़ रुपये है. Niyogin Fintech ने 37% की उछाल के साथ 44 रुपये से 60 रुपये तक का सफर तय किया है. इस कंपनी में उनकी 4.51% हिस्सेदारी है. इनके अलावा Bombay Dyeing ने 26%, Rashi Peripherals ने 16%, Nazara Technologies ने 13%, और Unicommerce eSolutions ने 10% की बढ़त दर्ज की है.

कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेयर

हर पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक्स गिरावट भी दिखाते हैं. FY26 में केला के कुछ स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली हैं. इनमें Windsor Machines में 9% की गिरावट, Iris Business Services में 18%, और Indostar Capital Finance में 21% की कमजोरी देखने को मिली है.

Q2 में नया दांव

सितंबर 2025 तिमाही में मधुसूदन केला ने Prataap Snacks में नया निवेश किया है. उन्होंने इसमें 4.6% हिस्सेदारी खरीदी है जिसकी वैल्यू करीब 120 करोड़ रुपये है.

मधुसूदन केला का पूरा पोर्टफोलियो

स्टॉक का नामसितंबर 2025 होल्डिंग वैल्यू सितंबर 2025 होल्डिंग (%)
Prataap Snacks₹119.6 करोड़4.6%
Unicommerce eSolutions₹24.1 करोड़1.7%
Bombay Dyeing₹56.1 करोड़1.7%
Kopran₹11.7 करोड़1.5%
Repro₹26.6 करोड़3.3%
Sangam₹110.0 करोड़4.9%
Windsor Machines₹190.9 करोड़7.7%
Mxventures Capital₹388.7 करोड़74.4%
Choice International₹1,536 करोड़8.9%
Niyogin Fintech₹30.3 करोड़4.5%
SG Finserve₹37.0 करोड़1.7%
IRIS Business₹33.9 करोड़5.2%
Indostar Capital₹82.2 करोड़2.5%
Nazara Technologies₹117.2 करोड़1.2%
Rashi Peripherals₹52.8 करोड़2.4%

डेटा सोर्स- Trendlyne

इसे भी पढ़ें: साल दर साल मुनाफा छाप रहीं एंटरटेनमेंट सेक्टर की ये 2 कंपनियां, Zero Debt के साथ है हाई ROCE, रडार में रखें शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.