साल दर साल मुनाफा छाप रहीं एंटरटेनमेंट सेक्टर की ये 2 कंपनियां, Zero Debt के साथ है हाई ROCE, रडार में रखें शेयर

भारतीय एंटरटेनमेंट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. Connplex Cinemas Ltd और Tips Music Ltd ने Zero Debt नीति और हाई डिविडेंड से यह साबित किया है कि मीडिया व एंटरटेनमेंट सेक्टर निवेश के लिए आकर्षक बन चुका है. दोनों कंपनियां उच्च ROCE और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखा रही हैं.

Media और Entertainment सेक्टर Image Credit: canva

भारत में Media और Entertainment सेक्टर तेजी से बढ़ते सेक्टरों में से एक बन गया है और अब इस सेक्टर की दो कंपनियां Connplex Cinemas Ltd और Tips Music Ltd निवेशकों के लिए नई मिसाल पेश कर रही हैं. आम धारणा है कि एंटरटेनमेंट सेक्टर जोखिम भरा होता है लेकिन इन दोनों कंपनियों ने हाई प्रॉफिट, मजबूत कैश फ्लो और लगभग शून्य कर्ज (Zero Debt) के साथ यह साबित किया है कि यह सेक्टर भी निवेश के लिहाज से बेहद आकर्षक हो सकता है. भारत का एंटरटेनमेंट सेक्टर सस्ते और तेज इंटरनेट, बढ़ती आय और डिजिटल उपकरणों की बिक्री से नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह इंडस्ट्री 2030 तक 50,724 करोड़ रुपये का वैल्यू को अनलॉक कर सकता है. इसका मार्केट साइज FY28 तक 8.3% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से 3.65 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. निवेशक इन दोनों कंपनियों के शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

Connplex Cinemas

Connplex Cinemas Ltd की स्थापना 2015 में हुई थी. कंपनी टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में सिनेमाघर चलाती है और अगस्त 2025 में अपना आईपीओ लाकर यह शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है. trendlyne.com के मुताबिक, Connplex का Return on Capital Employed (ROCE) 163% है, यानी हर 100 रुपये की पूंजी पर कंपनी 163 रुपये का मुनाफा कमा रही है, जबकि उद्योग औसत केवल 5% है. कंपनी की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह लगभग शून्य कर्ज (Zero Debt) के साथ काम कर रही है यानी इसे ब्याज भुगतान की कोई चिंता नहीं है और अपने मुनाफे का उपयोग विस्तार या निवेशकों को रिटर्न देने में कर सकती है.

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो पिछले तीन वर्षों में Connplex की बिक्री 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 1 करोड़ से बढ़कर 26 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 1 करोड़ से बढ़कर 19 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके शेयर अगस्त 2025 में 186 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे और अक्टूबर 2025 के अंत तक 240.05 रुपये तक पहुंच गए हैं. यानी इसमें लगभग 30% की बढ़ोतरी हुई है.

सोर्स- Groww

Tips Music

Tips Music Ltd की स्थापना 1996 में हुई थी. trendlyne.com के मुताबिक, कंपनी म्यूजिक और मोशन पिक्चर्स के बिजनेस में है. इसने 2014 से 2023 के बीच अपना पूरा 133 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया और अब यह भी Zero Debt की स्थिति में काम कर रही है. Tips Music का ROCE 109% है, जो सेक्टर औसत 4% से कई गुना ज्यादा है. FY20 में इसकी बिक्री 91 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 311 करोड़ रुपये हो गई जबकि नेट प्रॉफिट 70% की CAGR से बढ़ा है.

Tips Music का शेयर नवंबर 2020 में 23 रुपये से बढ़कर अक्टूबर 2025 में 528.85 रुपये तक पहुंच गया. यानी इसने 2,200% की छलांग लगाई है. कंपनी अपने शेयरधारकों को नियमित डिविडेंड दे रही है और भारत की शीर्ष तीन म्यूजिक कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखती है.

इसे भी पढ़ें: 12% तक भागने को तैयार है यह शेयर, जेएम फाइनेंशियल ने दी ‘Add’ रेटिंग, ये 4 फैक्टर करेंगे फ्यूल का काम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.