Market Outlook 16 Oct: निफ्टी 4 हफ्ते की ऊंचाई पर, 25500 के पार ब्रेकआउट की तैयारी, जानें एक्सपर्ट की राय
भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी फिलहाल 4 वीक के टॉप पर है. बाजार के जानकारों का कहना है कि अगल गुरुवार को निफ्टी 25,400 के लेवल पर ब्रेकआउट करता है, तो 25,700 से 25,800 तक तेजी संभव. जानें 16 अक्टूबर का पूरा मार्केट आउटलुक.
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने मजबूत शुरुआत के बाद पूरे दिन तेजी बरकरार रखी और दिन के ऊपरी स्तरों के करीब क्लोज हुए. पिछले सेशन की कमजोरी के बाद बुल्स ने एक बार फिर बाजार पर पकड़ मजबूत की. निफ्टी जहां 178 अंकों की तेजी के साथ 25,323 पर बंद हुआ, जो 18 सितंबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, इस दौरान बैंक निफ्टी ने भी मजबूती दिखाई और आउटपरफॉर्म किया. जानिए 16 अक्टूबर के सेशन के लिए एक्सपर्ट्स का क्या कहना है.
25,500 का टारगेट संभव
Bajaj Broking की रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी ने बुधवार को एक Bullish Candle बनाई, जिसमें हायर-हाई और हायर-लो पैटर्न नजर आया. यह पिछले सेशन की Bearish Harami Candle को नकारता हुआ संकेत देता है कि बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम बरकरार है. बुधवार को इंडेक्स ने पिछले सप्ताह के हाई 25,330 को पार कर लिया है, जिससे वीकली चार्ट पर Higher-High फॉरमेशन बन गया है. एनालिस्टों के मुताबिक अब इंडेक्स 25,450–25,500 तक चढ़ सकता है, जहां सितंबर 2024 और जुलाई 2025 की ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस मौजूद है. इसके अलावा सपोर्ट की बात करें, तो इमीडिएट सपोर्ट 25,000 से 25,100 पर है. इसके अलावा यही स्तर 20-Day और 50-Day EMA के पास है. जब तक निफ्टी इन स्तरों के ऊपर बना रहता है, शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा.
बैंक निफ्टी पर बजाज ब्रोकिंग का रुख
बजाज ब्रोकिंग के मुताबिक बैंक निफ्टी ने भी हायर-हाई और हायर-लो पैटर्न बनाया है, जो पॉजिटिव मोमेंटम को दिखाता है. बैंक निफ्टी में इमीडिएल रेजिस्टेंस 57,000 पर है, इसके ऊपर जाने पर यह इंडेक्स 57,600 के ऑल-टाइम हाई तक रैली कर सकता है. वहींं, सपोर्ट 56,200–56,000 के आसपास है. इस स्तर के ऊपर बने रहने पर बैंकिंग इंडेक्स में तेजी बनी रहेगी.
अगला स्टॉप 25800
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने मंगलवार की कमजोरी के बाद बुधवार को जबरदस्त पलटवार किया. इंडेक्स ने एक लॉन्ग बुल कैंडल बनाई, जो यह दर्शाती है कि बुल्स ने बाजार पर दोबारा काबू पा लिया है. फिलहाल, निफ्टी 25400-25500 के अहम क्लस्टर रेजिस्टेंस के करीब है. इसमें डाउन-स्लोपिंग ट्रेंडलाइन, पिछले स्विंग हाई और हालिया रेंज का ऊपरी सिरा शामिल है. यदि निफ्टी इस रेजिस्टेंस को निर्णायक रूप से पार करता है, तो अगला लक्ष्य 25700-25800 का रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इमीडिएट सपोर्ट अब 25200 पर शिफ्ट हो गया है.
25400 पार तो बड़ा ब्रेकआउट
HDFC Securities के नंदिश शाह का कहना है कि दो दिन की प्रॉफिट-बुकिंग के बाद निफ्टी ने दोबारा अपट्रेंड पकड़ लिया है और अब 25,323 पर क्लोजिंग देकर 4 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है. बुधवार को बाजार में सभी सेक्टर्स में खरीदारी हुई. खातसौर पर Realty, PSU Banks और Metal इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. इसके अलावा ब्रॉड मार्केट में भी मजबूती रही. Nifty Midcap 100 और Smallcap 100 दोनों इंडेक्स में दमदार रैली आई. वहीं, BSE Advance-Decline Ratio 1.53 तक पहुंच गया, जो इस बात का संकेत है कि गिरावट केवल अस्थायी थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निफ्टी अब Symmetrical Triangle Pattern के ऊपरी किनारे यानी 25,400 के करीब है. अगर यह लेवल पार होता है, तो बाजार में बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिलेगा, जो इंडेक्स को 25,669 तक ले जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सपोर्ट अब ऊपर खिसककर 25,150 पर आ गया है.
नए ईयर हाई की तरफ बाजार
टेक्निकल और ब्रॉड मार्केट दोनों ही पॉजिटिव ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं. जब तक निफ्टी 25,000–25,100 के ऊपर बना रहेगा, शॉर्ट-टर्म सेंटिमेंट बुलिश रहेगा. यदि इंडेक्स 25,400–25,500 के ऊपर सस्टेन करता है, तो अगला लक्ष्य 25,700–25,800 के दायरे में दिखेगा. वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 56,000 सपोर्ट और 57,600 टारगेट का नजरिया बरकरार है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.