इस दिवाली इन 5 हेवी स्टॉक्स पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, कहा- धमाका करेंगे ये शेयर

Diwali Stocks Pick: जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, एनालिस्ट अगले संवत वर्ष के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की सिफारिश कर रहे हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग ने संवत 2082 के लिए 5 शेयरों पर बाय कॉल दी है. यानी खरीदने की सलाह दी है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर शामिल हैं.

इस दिवाली इन स्टॉक पर लगा सकते हैं दांव. Image Credit: AI

Diwali Stocks Pick: भारतीय शेयर बाजार में इस समय भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका और चीन के बीच चल रहा टैरिफ वॉर बाजार को झटके दे रहा है, जिसकी वजह से निवेशक सतर्क बने हुए हैं. हालांकि, इस बीच जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, एनालिस्ट अगले संवत वर्ष के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की सिफारिश कर रहे हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग ने संवत 2082 के लिए 5 शेयरों पर बाय कॉल दी है. यानी खरीदने की सलाह दी है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर शामिल हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज

रेलिगेयर ब्रोकिंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को इस दिवाली खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि हाई ग्रोथ कंज्यूमर बिजनेस (जियो और रिटेल) में निरंतर गति और न्यू एनर्जी गीगाकॉम्प्लेक्स के इम्पेंडिंग मॉनेटाइजेशन से प्रेरित है. इसलिए हमारा आउटलुक मजबूत बना हुआ है. हमारा अनुमान है कि यह वित्त वर्ष 25-27 के दौरान 10%/15.1% की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेटिंग (CAGR) से बढ़ने के लिए एक मजबूत कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA में परिवर्तित होगा, क्योंकि फ्लेक्सिबल O2C कैश फ्लो नई ग्रोथ इंजनों को फाइनेंस करना जारी रखेंगे.

मौजूदा वैल्यूएशन न्यू एनर्जी और कंसोलिडेटेड मीडिया व्यवसायों की प्राइस-लॉकिंग क्षमता को पूरी तरह से प्रतिबिंबित नहीं करता है. इसलिए हम ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखते हैं और 1600 रुपये का टारगेट प्राइस देते हैं.

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFCLIFE)

ब्रोकेरज ने कहा, हम एचडीएफसी लाइफ का लगातार एग्जीक्यूशन, मज़बूत ब्रांड फ्रैंचाइज़ी और इंडस्ट्री-लीडिंग प्रॉफिटबिलिटी मीट्रिक इसके प्रीमियम वैल्यूएशन को उचित ठहराते हैं. लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है, जो कम पहुच वाले टियर 2/3 बाजारों में इसके रणनीतिक विस्तार, बढ़ते सुरक्षा व्यवसाय और डिजिटल इनोवेशन पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने से प्रेरित है. हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 तक एम्बेडेड वैल्यू (EV) CAGR 17 फीसदी से अधिक होगी, जो सस्टेन वैल्यू क्रिएशन को दर्शाता है.

हालांकि, शॉर्ट-टर्म के मार्जिन दबावों की कीमत काफी हद तक तय है, कंपनी का फ्लेक्सिबल बिजनेस मॉडल और स्पष्ट ग्रोथ फैक्टर लगातार ग्रोथ का समर्थन करते हैं. हम इस शेयर की वैल्यू वित्त वर्ष 27 के ईवी के 2.6 गुना पर करते हैं,और 870 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एक पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखते हैं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है, जो इसकी ग्रामीण क्षेत्रों में गहरी उपस्थिति, मजबूत प्रमोटर समर्थन और पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन की स्पष्ट रणनीति से समर्थित है. स्थिर AUM ग्रोथ, बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी और स्थिर एसेट्स क्वालिटी के साथ, कंपनी अच्छी आय गति के लिए बेहतर स्थिति में है.

हम स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखते हैं और बाय रेटिंग के साथ 327 रुपये के टारगेट प्राइस पर कंपनी का वैल्यूशन इसके FY27E एडजस्टेड बुक वैल्यू 1.4 मल्टीपल पर करते हैं.

नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन (NUVOCO)

नुवोको विस्टास का आउटलुक पॉजिटिव है, जो उद्योग जगत में मजबूत अनुकूल परिस्थितियों और सीमेंट सेक्टर में अनुमानित डिमांग ग्रोथ से समर्थित है. कंपनी का मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन, वडराज अधिग्रहण के माध्यम से रणनीतिक विस्तार के साथ, भविष्य की आय के लिए स्पष्ट विजिबलिटी प्रदान करता है.

ब्रोकरेज ने कह कि प्रबंधन का मुख्य व्यवसाय को कम करने पर फोकस और ग्रोथ के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर का कुशलतापूर्वक प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ाता है. इसलिए, हम 478 रुपये के टारदेग प्राइस के साथ इसे खरीदने की रेटिंग देते हैं.

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन

भारत के एनर्जी सेक्टर में ट्रांजिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ की फाइनेंसिंग में अपनी रणनीतिक भूमिका के कारण, पीएफसी का आउटलुक मजबूत बना हुआ है. कंपनी एक बेहतर डिस्बर्समेंट पाइपलाइन, स्थिर मुनाफा और फ्लेक्सिबल एसेट क्वालिटी का लाभ उठाने के लिए तैयार है, जिससे वित्त वर्ष 25-27ई के दौरान 12.3 फीसदी टैक्स के बाद मुनाफा ग्रोथ (PAT) वार्षिक ग्रोथ, CAGR ग्रोथ प्राप्त होने का अनुमान है.

ब्रोकरेज ने कहा कि हम पीएफसी का वैल्यूएशन स्टैंडअलोन आधार पर उसके वित्त वर्ष 27E एडजस्टेड बुक वैल्यू के 0.9 गुना पर करते हैं और REC में उसकी हिस्सेदारी की वैल्यू (30% होल्डिंग कंपनी छूट के साथ) जोड़ते हैं. यह मेथडोलॉजी निरंतर ग्रोथ का समर्थन करती है, और हम 502 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एक पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखते हैं.

संवत 2081 में आए 113 IPO, लेकिन इन 5 कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई; जानें- कितना बढ़ा शेयरों का दाम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.