Closing Bell: थमा दो दिनों की गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स-निफ्टी बंपर तेजी के साथ बंद, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़

Closing Bell: पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार 15 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखी गई. अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच पॉजिटिव वैश्विक संकेतों ने घरेलू बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारतीय शेयर मार्केट में बुधवार 15 अक्टूबर को दो दिनों की गिरावट का सिलसिला थम गया, क्योंकि एशियाई बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं से बाजार में पॉजिटिव रुख देखने को मिला, जबकि घरेलू स्तर पर रिटेल महंगाई दर में कमी से यह उम्मीद मजबूत हुई कि भारतीय रिजर्व बैंक दिसंबर में नीतिगत दरों में ढील दे सकता है.

15 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 25,300 पर पहुंचने के साथ मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 575 अंक या 0.70 फीसदी उछलकर 82,605.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 183 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 25,328.45 पर बंद हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स रहे, जबकि नुकसान में इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक रहे.

निफ्टी टॉप गेनर्स

शेयरउछाल
बजाज फाइनेंस4.07
नेस्ले इंडिया3.98
बजाज फिनसर्व3.14
ट्रेंट2.64
एशियन पेंट्स2.54

सेक्टोरल इंडेक्स

सभी सेक्टरोल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी, बिजली, ड्यूरेबल कंज्यूमर गुड्स, मेटल और टेलीकॉम इंडेक्स में 1-1 फीसदी की वृद्धि हुई.

निफ्टी रियल्टी में 3.04 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की गई, जबकि पीएसयू बैंक (1.67 फीसदी), मेटल (1 फीसदी) और एफएमसीजी (1 फीसदी) में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी बैंक में 0.54 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि वित्तीय सेवाओं में भी 0.91 फीसदी की वृद्धि हुई.

4 लाख करोड़ की कमाई

बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के लगभग 460 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 464 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में 4 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

सेंटीमेंट में सुधार

अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच पॉजिटिव वैश्विक संकेतों ने घरेलू बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया. यूरोप में, सीएसी 40 इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक उछला, जबकि एशिया में कोस्पी 2 फीसदी से अधिक उछला, और निक्केई और हैंग सेंग में लगभग 2 फीसदी की वृद्धि हुई.

यह भी पढ़ें: इस दिवाली इन 5 हेवी स्टॉक्स पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, कहा- धमाका करेंगे ये शेयर