52-वीक लो से लगातार भाग रहा ये शेयर, 5 साल में दे चुका 3300% का रिटर्न, भाव ₹50 से कम

यह शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है. यह स्टॉक अब भी अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से 726 प्रतिशत ऊपर है. कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 3,300 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 15 अक्तूबर को कारोबार के दौरान यह स्टॉक अपने दिन के निचले स्तर 38 रुपये से उछलकर 10.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 41.94 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. बीएसई पर इसमें वॉल्यूम में दो गुने से ज्यादा उछाल देखा गया.

52-वीक लो से लगातार भाग रहा शेयर! Image Credit: Canva

बुधवार को फूड सर्विस सेक्टर की कंपनी Spice Lounge Food Works Limited के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान यह स्टॉक अपने दिन के निचले स्तर 38 रुपये से उछलकर करीब 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 41.94 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. बीएसई पर इसमें वॉल्यूम में दो गुने से ज्यादा उछाल देखा गया. स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 50.94 रुपये है, जबकि निचला स्तर 4.82 रुपये प्रति शेयर रहा है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 726 फीसदी चढ़ चुका है.

कंपनी का कारोबार और विस्तार की योजना

Spice Lounge Food Works Ltd रेस्तरां और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में काम करती है. कंपनी हाई क्वालिटी वाले फूड और बेहतर डाइनिंग अनुभव पर फोकस करती है. इसका मेन्यू पारंपरिक इंडियन टेस्ट और मॉडर्न पाककला का मिश्रण है, जो हर तरह के ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी का लक्ष्य देशभर में अपने ब्रांड को “क्वालिटी डाइनिंग डेस्टिनेशन” के रूप में स्थापित करना है. इसके लिए कंपनी रणनीतिक लोकेशंस पर नए आउटलेट्स खोलने की दिशा में काम कर रही है.

नाम में बदलाव, नई पहचान के साथ ट्रेडिंग शुरू

कंपनी का पुराना नाम Shalimar Agencies Limited था, जिसे बदलकर अब आधिकारिक रूप से Spice Lounge Food Works Limited कर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी का स्क्रिप आईडी अब “SPICELOUNG” हो गया है और बीएसई के BOLT Plus सिस्टम पर भी इसका नया संक्षिप्त नाम यही रहेगा. यह बदलाव SEBI (LODR) Regulations, 2015 के अनुरूप किया गया है.

वित्तीय प्रदर्शन और परिणाम

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने कुल 105 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की थी और 6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) में कंपनी की नेट सेल्स 32.29 करोड़ रुपये रही और इसे 1.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

52W लो से 726 फीसदी उछाल, 5 साल में 3,300 फीसदी रिटर्न

Spice Lounge Food Works का शेयर आज 15 अक्तूबर को हल्की गिरावट के साथ 39.9 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 0.23 प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि, यह स्टॉक अब भी अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से 726 प्रतिशत ऊपर है. कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 3,300 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन! रॉकेट बना शेयर, ऑर्डर बुक दमदार; FII-म्यूचुअल फंड ने भी लगाया दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.