इस कंपनी को BHEL से मिला 2500 करोड़ रुपये का ऑर्डर, स्टॉक में दिख सकती है हलचल; जानें कैसा है शेयर का हाल
Power Mech Projects Limited को Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) से 2,500 करोड़ रुपये का बड़ा EPC ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट तेलंगाना के सिंगरेनी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (Stage-II) के बैलेंस ऑफ प्लांट (BOP) कार्यों के लिए दिया गया है. इस अनुबंध से कंपनी की ऑर्डर बुक और तकनीकी साख दोनों मजबूत होंगी.
Power Mech Projects: पावर सेक्टर की प्रमुख कंपनी Power Mech Projects Limited (PMPL) के शेयरों में बुधवार को निवेशकों की जोरदार दिलचस्पी देखने को मिली. कंपनी को Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) से 2,500 करोड़ रुपये का नया EPC ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर तेलंगाना के मंचेरियल जिले में सिंगरेनी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (Stage-II) के बैलेंस ऑफ प्लांट (BOP) कार्यों के लिए मिला है. तो चलिए जानते हैं कि यह ऑर्डर क्या है और कंपनी के शेयर का क्या हाल है.
2,500 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका
Power Mech Projects Limited को BHEL से मिला यह टेंडर कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 1×800 MW के सिंगरेनी सुपर थर्मल पावर प्लांट (Stage-II) के लिए बैलेंस ऑफ प्लांट (BOP) का पूरा कार्य करना होगा. इसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, इंस्पेक्शन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 38 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा. इस अनुबंध से न केवल Power Mech की ऑर्डर बुक मजबूत होगी, बल्कि कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता और EPC सेगमेंट में साख भी और मजबूत होगी.
मजबूत ऑर्डर बुक और वित्तीय प्रदर्शन
Power Mech Projects की ऑर्डर बुक 53,972 करोड़ रुपये के स्तर पर बनी हुई है, जो कंपनी के लिए भविष्य में स्थिर राजस्व का संकेत देती है. कंपनी ने FY25 में 53,994 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक दर्ज की थी, जिसमें MDO Contracts और FGD Projects शामिल थे.
FY24 में कंपनी के ऑर्डर इंफ्लो में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला था, जब उसने 39,197 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स हासिल किए थे. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में कंपनी का राजस्व 1,293 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 1,007 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, नेट प्रॉफिट 62 करोड़ रुपये से बढ़कर 81 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी की प्रोफाइल
Power Mech Projects Limited भारत की अग्रणी इन्फ्रास्ट्रक्चर और पावर इंजीनियरिंग कंपनी है, जो बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर के टेस्टिंग और कमीशनिंग के अलावा सिविल कंस्ट्रक्शन और ओएंडएम सर्विसेज भी प्रदान करती है.
कंपनी NTPC, ONGC, NHAI, BHEL, Rail Vikas Nigam Limited, Indian Oil और Tata Power जैसे प्रमुख सरकारी व निजी ग्राहकों के साथ काम कर रही है.
कैसा है शेयर का हाल
अगर शेयर की बात करें तो कंपनी का शेयर बुधवार को 1.49 फीसदी गिरकर 2,779.90 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 2.67 फीसदी बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: Silver FoF Hold: लोग पैसे देने को तैयार, फिर म्यूचुअल फंड्स ने क्यों रोका इन्वेस्टमेंट, हैरान कर देगी वजह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.