
Market Outlook | NSE | BSE | कल एक्सपायरी का दिन, कैसा रहेगा बाजार?
सोमवार यानी 29 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 80,364 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 20 अंक फिसलकर 24,634 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर हरे निशान में और 14 लाल निशान में रहे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 500 अंक टूटा और निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट दिखी है. सुबह हालांकि सेंसेक्स में 400 अंकों और निफ्टी में 130 अंकों की तेजी देखी गई थी. सेक्टरवार देखें तो NSE के मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा करीब 1 फीसदी की गिरावट रही. ऑटो, आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंकिंग शेयर भी दबाव में रहे. वहीं सरकारी बैंकिंग शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर में भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूती देखने को मिली है. अब कल की एक्सपायरी से पहले बाजार पर सबकी नजरें टिकी हैं कि रिटर्न किस दिशा में जाएगा.
More Videos

S. Naren का Market Forecast, जानें बाजार को लेकर क्या है राय और निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी?

S. Naren का Market Forecast: बाजार को लेकर क्या है राय और निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी?

Supreme Court से आई बड़ी खबर, Vi के शेयर टूटे, सरकार क्यों नहीं कर पा रही फैसला?
