
S. Naren का Market Forecast, जानें बाजार को लेकर क्या है राय और निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी?
पिछले एक दशक में भारतीय बाजार ने जो तेजी बनाई है उसने दुनियाभर के कई बाजारों को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन अचानक से एक साल में सब पलट गया, मानों लंबे वक्त से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया हो. ग्लोबल अनसर्टेनिटी हो, ट्रंप टैरिफ वॉर या फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया सबने बाजार पर असर डाला है. और अब निवेशक भी पूछ रहे हैं कि आखिर भारतीय शेयर बाजार अब कहां जाएगा और इस उतार-चढ़ाव के दौर में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए. इन सभी मुद्दों पर क्या है ICICI Prudential Mutual Fund CIO S. Naren की राय, चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो में.
More Videos

Market Outlook | NSE | BSE | कल एक्सपायरी का दिन, कैसा रहेगा बाजार?

S. Naren का Market Forecast: बाजार को लेकर क्या है राय और निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी?

Supreme Court से आई बड़ी खबर, Vi के शेयर टूटे, सरकार क्यों नहीं कर पा रही फैसला?
