ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कपंनी को मिला 25.85 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों पर रखें नजर, दे चुकी है 4000% से ज्‍यादा का रिटर्न

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Marsons Limited को पश्चिम बंगाल की बिजली कंपनी से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी. इससे कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. तो कितनी है प्रोजेक्‍ट की वैल्‍यू, क्‍या होगा काम, जानिए पूरी डिटेल.

Marsons Limited के शेयरों पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: money9 live

Mutibagger stock Marsons Limited: पावर एंड डिस्ट्रीब्यूशन समेत ट्रांसफार्मर बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी Marsons Limited सुर्खियों में है. कंपनी को पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL) से एक बड़ा ठेका मिला है. ये ऑर्डर लगभग 25.85 करोड़ रुपये का है. इससे कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को 3-फेज में 10.0 MVA पावर ट्रांसफार्मर (33/11 KV, Dyn11, Two-winding Copper wound, Oil-immersed, ONAN, Outdoor type) का निर्माण, परीक्षण, सप्लाई और डिलीवरी करनी है. साथ ही इस ट्रांसफार्मर में OLTC और SCADA-समर्थित RTCC पैनल भी शामिल होगा. Marsons को यह पूरा ऑर्डर छह महीनों के अंदर पूरा करना होगा.

कंपनी की ताकत

Marsons Limited के पास पावर ट्रांसफार्मर उद्योग में छह दशकों से अधिक का अनुभव है. कंपनी डिजाइनिंग, निर्माण, सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में डिस्ट्रीब्यूशन और पावर ट्रांसफार्मर (10 KVA से 160 MVA, 220 kV क्लास तक), फर्नेस ट्रांसफार्मर, ड्राई टाइप ट्रांसफार्मर और खास एप्लीकेशन ट्रांसफार्मर शामिल हैं.

कंपनी की कोलकाता स्थित एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में EHV (Extra High Voltage) ट्रांसफार्मर 220 kV क्लास बनते हैं. इस फैक्ट्री में इन-हाउस इम्पल्स टेस्टिंग लैबोरेटरी और ऑटोक्लेव सिस्टम जैसे आधुनिक उपकरण हैं.

यह भी पढ़ें: ग्रेनाइट की खुदाई करने वाली कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 11.72 गुना सब्‍सक्राइब, दांव का आखिरी मौका, जानें कहां पहुंचा GMP

शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

Marsons Ltd की मार्केट कैप ₹3,038 करोड़ है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 177.65 रुपये है. इसके शेयरों का प्रदर्शन सालभर में भले ही अच्‍छा नहीं रहा हो, इसने 41 फीसदी तक नेगेटिव रिटर्न दिया है. मगर लाॅन्‍ग टर्म में इसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 4,170 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.