ये पेनी स्टॉक कंपनी फ्री में देगी 3 शेयर, बांटेगी बोनस, जानें रिकॉर्ड डेट
मयुख कॉमर्शियल जिसे अब Sattva Sukun Lifecare Limited के नाम से जाना जाता है, जल्द ही ये बोनस शेयर बांटेगी. ऐसे में निवेशकों का इस पेनी स्टॉक के अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. इसका फायदा उन शेयरधारकों को मिलेगा जिसके पास इसके शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले तक होंगे. तो किस दिन बांटे जाएंगे बोनस शेयर आइए जानते हैं.

Bonus Share: Mayukh Dealtrade Ltd. या मयुख कॉमर्शियल जिसे अब Sattva Sukun Lifecare Limited के नाम से जाना जाता है, जल्द ही ये बोनस शेयर बांटेगी. इसके लिए कंपनी ने रिकाॅर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बोनस शेयर 3:5 के अनुपात में देने का फैसला किया है यानी निवेशकों को हर 5 शेयर के बदले उन्हें 3 शेयर फ्री में मिलेंगे. ऐसे में रिकॉर्ड डेट से पहले तक इसमें निवेश करने वाले शेयरधारकों को बोनस शेयर का फायदा मिलेगा.
3 रुपये से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक के बोनस शेयर बांटने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 तय की है. बता दें रिकॉर्ड डेट वह तारीख है जब निवेशकों की बोनस शेयरों की पात्रता तय की जाती है. कंपनी ने दिसंबर 2024 में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि बोर्ड ने ईओजीएम के जरिए साधारण प्रस्ताव के माध्यम से 3:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी.
शेयरों में आया उछाल
कंपनी ने बोनस शेयर के ऐलान के बाद से कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. 2 जनवरी को यह 2.15 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था. एक दिन में इसमें 2 फीसदी तक उछाल देखने को मिला, हालांकि इसकी क्लोजिंग 2.11 रुपये पर हुई. इसके शेयर पिछले छह महीनों में 70% तक बढ़ चुके हैं.
क्या करती है कंपनी?
Sattva Sukun Lifecare, जिसे मयूख कमर्शियल लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है, इसकी स्थापना अगस्त 1980 में हुई थी. यह स्टीम वेपोराइज़र, कपूर बर्नर, साड़ी, कपूरदानी और अन्य जैसे प्रोडक्ट बेचती है. इसके अलावा कंपनी ने मीडिया, स्टील और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी एंट्री ली है.
यह भी पढ़ें: Indo Farm Equipment IPO का अलॉटमेंट कल, ऐसे करें चेक, जानें कितना हुआ सब्सक्राइब और कहां पहुंचा GMP?
कैसी है वित्तीय स्थिति?
सितंबर 2024 तिमाही के लिए कंपनी की शुद्ध बिक्री 1.56 करोड़ रुपये थी, जो सितंबर 2023 तिमाही के 0.46 करोड़ रुपये से 240.14% ज्यादा थी. वहीं Q2FY25 में, इसका शुद्ध लाभ 0.62 करोड़ रुपये था, जो Q2FY24 के 0.27 करोड़ रुपये से 124.9% अधिक था. सितंबर 2024 तिमाही में, EBITDA 0.97 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2023 तिमाही के 0.43 करोड़ रुपये से 125.58% अधिक था.
Latest Stories

इन 3 मिडकैप स्टॉक का 3 साल का नेट प्रॉफिट 297% तक, 5 साल में 1384% तक का रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल

सरकारी खजाने में आए 3,248 करोड़ रुपए, NTPC ने दिया फाइनल डिविडेंड; सोमवार को शेयर में दिखेगी हलचल?

Tata Motors ने कंपनी के डीमर्जर पर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें रिकॉर्ड डेट, शेयर स्वैप रेशियो व अन्य डिटेल्स
