बाजार में लगातार पिट रहा ये स्टॉक, बावजूद Motilal Oswal इस शेयर पर लगा रहा दांव; जानें Target Price
शेयर बाजार में लगातार पिटता एक स्टॉक अचानक ब्रोकरेज हाउस की नजर में आ गया है। गिरावट के बाद अब इसमें तेजी की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। क्या ये सही वक्त है इस स्टॉक में दांव लगाने का? वजहें भी हैरान करने वाली हैं… जानिए पूरी कहानी
गुजरात गैस लिमिटेड, जो बीते कुछ महीनों से शेयर बाजार में गिरावट के दौर से गुजर रही थी अब निवेशकों को एक नई उम्मीद देती नजर आ रही है. प्रमुख ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal का मानना है कि कंपनी की मौजूदा कमजोरियों के बावजूद उसका भविष्य उज्ज्वल है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी पर विश्वास दिखाते हुए इस पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 475 रुपये का टारगेट प्राइस तय करते हुए इसमें 19 फीसदी तक की तेजी की संभावना जताई है.
क्या रहेगी मुनाफे की वजह?
Motilal Oswal की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात गैस की फंडामेंटल मजबूती के पीछे पहला बड़ा कारण है कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट. ब्रेंट क्रूड की कीमतें जो पहले 70 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास मानी जा रही थीं, अब 65 डॉलर तक गिरने का अनुमान है. FY26 और FY27 के लिए ये गिरावट प्राकृतिक गैस की लागत को भी कम करेगी जिससे कंपनी को लागत में राहत मिलेगी.
दूसरा कारण है वैश्विक स्तर पर LNG (लिक्विफाइड नेचुरल गैस) की सप्लाई में अनुमानित बढ़ोतरी. रिपोर्ट बताती है कि जैसे-जैसे आपूर्ति बढ़ेगी, वैसे-वैसे कीमतों में गिरावट आएगी और गुजरात गैस को अन्य ईंधनों जैसे प्रोपेन के मुकाबले कीमतों में बढ़त मिलेगी. ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि भारतीय CGD कंपनियां पहले से ही कम रेट पर लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रही हैं. ब्रोकर का यह भी कहना है कि कंपनी के मार्जिन में विस्तार, CNG वॉल्यूम में मजबूती और FY26 की शुरुआत से Morbi रीजन में मांग में सुधार से इसके नतीजों में तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक आकर्षक मौका बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Urban Company के IPO को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, साइज घटा कर 3000 करोड़ से किया 528 करोड़
शेयर की चाल और भविष्य का अनुमान
बीते छह महीनों में गुजरात गैस के शेयरों में 34 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, जो स्पॉट LNG की ऊंची कीमतों और कमजोर PNG वॉल्यूम्स के कारण आई. हालांकि, Motilal Oswal का मानना है कि यह गिरावट अब थम चुकी है और आगे मुनाफे के अच्छे मौके बन सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.