साल 2008 की मुहूर्त ट्रेडिंग में 6% उछला था सेंसेक्स, आज इतने बजे एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार

भारत में स्टॉक ब्रोकर दिवाली को अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में देखते हैं. कई निवेशक इस अवधि के दौरान शेयर खरीदना आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि को आमंत्रित करने का एक तरीका मानते हैं.

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

दिवाली के जश्न के बीच, भारतीय शेयर बाजार अपने सालाना मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए तैयार हो रहा है. यह हर साल दिवाली के त्योहार पर होने वाला एक घंटे का स्पेशल आयोजन है. भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, स्पेशल एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 का सेशन 1 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा. इसका मतलब है कि आज शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग का समय तय किया गया है.

इंट्राडे पोजीशन

हालांकि, ट्रेड मोडिफिकेशन का समय शाम 7:10 बजे तक समाप्त हो जाएगा. इसलिए, मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 के लिए ट्रेडिंग गतिविधियां शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक तय की गई है. निवेशकों को ध्यान देने की जरूरत है कि सेशन के बंद होने से 15 मिनट पहले सभी इंट्राडे पोजीशन ऑटोमैटिक रूप से समाप्त हो जाएंगे.

वित्तीय वर्ष की शुरुआत

भारत में स्टॉक ब्रोकर दिवाली को अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में देखते हैं. कई निवेशक इस अवधि के दौरान शेयर खरीदना आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि को आमंत्रित करने का एक तरीका मानते हैं. हालांकि यह काफी हद तक प्रतीकात्मक है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग में अनुभवी निवेशक अपने पोर्टफोलियो को समायोजित करने के अवसर का उपयोग करते हैं.

2008 में रिकॉर्ड उछाल

ऐतिहासिक रूप से बीएसई सेंसेक्स पिछले 17 मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में से 13 में हाई लेवल पर क्लोज हुआ है. 2008 में बीएसई सेंसेक्स सबसे अधिक बढ़ा था और 5.86 फीसदी बढ़कर 9,008 पर पहुंच गया था. हालांकि इक्विटी इंडेक्स का इन सेशन के दौरान शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होने के चलते कुछ ही स्टॉक्स में इतने कम समय में महत्वपूर्ण बदलाव दिखते हैं.

शेयर मार्केट में आज नहीं होगा कारोबार

दिवाली 2024 के त्यौहार के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल एक्सचेंज (NSE) में आज ट्रेडिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. इसलिए, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई एक्शन देखने को नहीं मिलेगा. भारतीय शेयर बाजार में आज करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि, शुक्रवार को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 सत्र होगा.

Latest Stories

5 साल में 6846 % का रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान; सोमवार को फोकस में रहेगी GTV Engineering

इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 30 मिलियन डॉलर का मिला कॉन्ट्रैक्ट; 6 महीने में दिया 1000% रिटर्न

5 साल में 1750% रिटर्न देने वाली ये कंपनी अब ला रही 1250 करोड़ का राइट्स इश्यू, Adani- TATA -NTPC सभी क्लाइंट

आंध्रा CM नायडू की पत्नी ने इस FMCG स्टॉक में किया निवेश, एक दिन में कमाए 78.80 करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल

दिवालिया घोषित होने से बाल-बाल बची अनिल अंबानी की ये कंपनी, NCLAT ने पलटा फैसला; फोकस में रखें शेयर

BEML को रक्षा मंत्रालय से मिला 185 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक स्प्लिट पर होगा फैसला; जानें क्या है ऑर्डर बुक का हाल