Market Outlook: मुहूर्त ट्रेडिंग में कहां जाएगा शेयर बाजार, क्या नई ऊंचाई को हिट करेगा निफ्टी? जानें- एक्सपर्ट ने क्या कहा
Muhurat Trading Outlook: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सांस्कृतिक नजरिए से मुहूर्त ट्रेडिंग को हमेशा एक शुभ अवसर माना जाता रहा है. आस्था और वित्त का एक ऐसा संगम जहां किए गए व्यापार से पूरे वर्ष समृद्धि और सकारात्मक लाभ की प्राप्ति होती है. शेयर मार्केट मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में कैसा रिएक्ट करेगा, आइए जान लेते हैं.
Muhurat Trading Outlook: दशकों में पहली बार, भारत के शेयर बाजार के सबसे पवित्र अनुष्ठानों में से एक के नियमों को नए सिरे से लिखा जा रहा है. आज, मंगलवार 21 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग विंडो को दोपहर (21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक) में खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है. यह बाजार की परंपरा से हटकर है, क्योंकि हर बार मुहूर्त ट्रेडिंग शाम के समय में ही होती है. इस दिवाली समय बदला है.
नया हिंदू वित्तीय वर्ष संवत 2082 शुरू हो रहा है. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सांस्कृतिक नजरिए से मुहूर्त ट्रेडिंग को हमेशा एक शुभ अवसर माना जाता रहा है. आस्था और वित्त का एक ऐसा संगम जहां किए गए व्यापार से पूरे वर्ष समृद्धि और सकारात्मक लाभ की प्राप्ति होती है. तो चलिए अब समझ लिया जाए कि शेयर मार्केट मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में कैसा रिएक्ट करेगा. इसको लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, इसपर एक नजर डाल लेते हैं.
भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, मंगलवार को दिवाली 2025 के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के चलते बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है. अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने के संकेतों के बीच, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रातोंरात तेजी दर्ज की गई.
मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले तेजी
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा ने मार्केट के आउटलुक पर अपना नजरिया दिया. निफ्टी इंडेक्स ने बढ़त के सिलसिले को बरकरार रखते हुए, मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र से पहले लगातार चौथी बार पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ. इंडेक्स अपनी रेजिलिएंट मजबूती स्थिर तेजी का प्रदर्शन जारी रखे हुए है और लगातार अपने पिछले रेजिस्टेंस लेवल्स से ऊपर बना हुआ है. इसने लगातार अपने पिछले सत्र के निचले स्तरों को बनाए रखा है और साथ ही कई हाई-लो लेवल्स को बनाया है. इससे एक स्थापित तेजी के स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है.
सोमवार को, निफ्टी 133.30 अंक बढ़कर 25,843.15 पर बंद हुआ और मजबूत फॉलो-थ्रू खरीदारी रुचि के साथ अपने ब्रेकआउट नेकलाइन से ऊपर के स्तर को बनाए रखा.
टेक्निकल आउटलुक
टेक्निकल नजरिए से देखें, तो इंडेक्स अधिक फैला हुआ नजर आता है और मोमेंटम थकान के संकेत दिखा रहा है. इससे एक हेल्दी कंसोलिडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है.
फिर भी निफ्टी के अपने ब्रेकआउट नेकलाइन से ऊपर निरंतर बढ़ने ने पिछले रेजिस्टेंस को एक मजबूत समर्थन आधार में बदल दिया है. हर छोटी गिरावट खरीदारों से नए निवेश को आकर्षित करती रहती है, जो अंडरलाइंग तेजी के पूर्वाग्रह की पुष्टि करती है. 25,750–25,650 क्षेत्र एक प्रमुख ‘गिरावट पर खरीदारी’ जोन बना हुआ है, जिसे ब्रेकआउट नेकलाइन और प्रमुख स्विंग लो सहित कई टेक्निकल का सपोर्ट हासिल है.
ऊपर की ओर, इंडेक्स को 25,900–26,000 के आसपास रुक-रुक कर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, जो पिछली सप्लाई जोन के साथ मेल खाता क्षेत्र है. हालांकि, सबसे हाई और सबसे लो के निरंतर पैटर्न को देखते हुए, इस रेजिस्टेंस बैंड के ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट की संभावना हाई बनी हुई है.
जब तक इंडेक्स 25,600 के स्तर से ऊपर बना रहता है मिड टर्म का आउटलुक दृढ़ता से पॉजिटिव बना रहता है, जो हाई टॉप और लो लेवल्स के लगातार फॉर्मेशन द्वारा समर्थित है. RSI (14) 70 से ऊपर बना हुआ है, जो मजबूत मजबूती और निरंतर ऊपर की ओर गति का संकेत देता है. इसलिए, 25,700–25,600 एक महत्वपूर्ण समर्थन समूह के रूप में कार्य करता है, जबकि तत्काल रेजिस्टेंस 25,900–26,000 पर पहचाना जाता है.
डेरिवेटिव्स डिटेल्स
डेरिवेटिव्स के आंकड़े बाजार सहभागियों के बीच सतर्कतापूर्वक तेजी का संकेत देते हैं. मंथली एक्सपायरी से पहले लॉन्ग और शॉर्ट, दोनों तरह की पोजीशन एक्टिव रूप से बनाई जा रही हैं, जो एक सीमित दायरे में सीमित लेकिन आशावादी सेंटीमेंट का संकेत है. 26,000 कॉल स्ट्राइक पर 93.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स का पर्याप्त ओपन इंटरेस्ट (OI) एक प्रमुख रेजिस्टेंस को दर्शाता है, जबकि 25,500 स्ट्राइक पर 75.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स का भारी पुट OI मजबूत डाउनसाइड सपोर्ट को पुष्ट करता है.
दिलचस्प बात यह है कि दोनों पक्षों ने लगभग संतुलित पोजीशन बनाई हैं, जिससे संकेत मिलता है कि इंडेक्स निकट भविष्य में एक व्यापक दायरे में कारोबार कर सकता है. पुट-कॉल रेश्यो (PCR) 1.23 से थोड़ा कम होकर 1.03 पर आ गया, फिर भी अंडरलाइंग तेजी के रुझान को दर्शाता है. हालांकि हालिया बढ़त के बाद शॉर्ट टर्म प्रॉफिट बुकिंग से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन किसी भी गिरावट से पोजीशनल ट्रेडर्स की ओर से नए सिरे से खरीदारी आकर्षित होने की उम्मीद है.
अस्थिरता पर नियंत्रण
इंडिया VIX में सोमवार को 2.32% की मामूली गिरावट आई, जो ऐतिहासिक रूप से कम स्तर के करीब रहा. यह एक संतुलित और आत्मविश्वास से भरे मार्केट सेंटीमेंट को दर्शाता है, जहां प्रतिभागी लगातार वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद अनुशासित जोखिम प्रबंधन के साथ रणनीतिक रूप से तैनात हैं. कम अस्थिरता का माहौल व्यापारियों और निवेशकों दोनों की ओर से संतुलित आशावाद और निरंतर भागीदारी को दर्शाता है.
सेंटीमेंट मजबूत रहने की संभावना
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, ‘बाजार की शुरुआत एक गैप-अप के साथ हुई और पूरे दिन उतार-चढ़ाव बना रहा. ऊपरी स्तर पर, निफ्टी 25,926 के उच्च स्तर को छूने के बाद 25,850 के आसपास बंद हुआ. हालांकि हाई लेवल्स पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग हुई, लेकिन कुल मिलाकर सेंटीमेंट मजबूत रहने की संभावना है और शॉर्ट टर्म में 26,000-26,200 तक पहुंचने की संभावना है. जब तक इंडेक्स 25,700 से ऊपर बना रहता है, तकनीकी स्थिति सकारात्मक बनी रहती है, इससे नीचे यह फिर से कंसोलिडशन की ओर बढ़ सकता है.
एशियाई बाजार में तेजी
वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात हुई बढ़त के बाद मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी दर्ज की गई, जबकि जापानी बाजार इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का MSCI का सबसे बड़ा इडेक्स साढ़े चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पिछली बार 0.94 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी.
जापान का निक्केई 225 1.46% बढ़कर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया, और टॉपिक्स भी 0.48% बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.9% और कोस्डैक 0.52% बढ़ा. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.17% और सीएसआई 300 0.3% बढ़ा.