मल्टीबैगर डिफेंस कंपनी GRSE ने किया धमाका, चौथी तिमाही में 118 फीसदी मुनाफा बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड!
सरकारी डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने प्रति शेयर 4.90 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

Defence Stocks: 13 मई को Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. हालांकि, बाजार में भारी गिरावट थी. कंपनी सरकारी डिफेंस कंपनी है. मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने प्रति शेयर 4.90 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.
रेवेन्यू में उछाल
GRSE ने Q4FY25 में 244 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल इसी तिमाही के 111.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 118 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की रेवेन्यू भी 61.7 फीसदी बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 1,016 करोड़ रुपये थी.
कंपनी का EBITDA में भी जबरदस्त उछाल आया है. मार्च तिमाही में EBITDA 220.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 144 फीसदी ज्यादा है. EBITDA मार्जिन भी 8.9 फीसदी से बढ़कर 13.5 फीसदी पहुंच गया है.
कंपनी दे रही डिविडेंड
GRSE ने FY2024-25 के लिए 4.90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इससे पहले कंपनी इस वित्त वर्ष में 8.95 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी दे चुकी है.
कब मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि यह फाइनल डिविडेंड कंपनी की AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर निवेशकों को दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में 500 फीसदी रिटर्न देने वाले इस स्टॉक को HSBC ने किया ‘डबल अपग्रेड’, फिर बरसेगा पैसा?
GRSE ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
GRSE का स्टॉक निवेशकों के लिए बीते कुछ वर्षों में मल्टीबैगर साबित हुआ है.
- पिछले 1 साल में 111 फीसदी का रिटर्न
- पिछले 2 साल में 278 फीसदी का रिटर्न
- पिछले 3 साल में 575 फीसदी की जबरदस्त तेजी
- एक साल की रेंज में शेयर ने 911 रुपये का लो और 2,833.8 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की उछाल, मेटल स्टॉक चमके, फार्मा शेयर फिसले

ये फार्मा कंपनी देगी डिविडेंड! FY25 में ₹118 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, शेयर भाव 60 रुपये

ऑपरेशन सिंदूर से चीन को भी तगड़ी चोट, मोदी की एक बात से हुआ बड़ा खेल, ड्रैगन की इंटरनेशनल बेइज्जती
