इस स्टॉक ने डिफेंस शेयरों को पछाड़ा, 1 महीने में 51% चढ़ा, क्लाइंट लिस्ट में TVS और Tata Motors जैसे नाम

इस शेयर ने डिफेंस स्टॉक की तुलना में अच्छी रैली दिखाई है. बीते एक महीने में शेयर ने 51 फीसदी तक की रैला दिखाई है. वहीं 3 महीने में 70 फीसदी की तेजी दिखाई है. इसके क्लाइंट लिस्ट में बड़े नाम जैसे Cummins India, Mahindra & Mahindra, Ashok Leyland, TVS Motors, Tata Motors, Hero Motocorp, Maruti Suzuki, WABCO India जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

मल्टीबैगर स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Banco Products India: पिछले एक महीने में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. भारत के 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट और बढ़ते जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से इस सेक्टर में मोटा निवेश हुआ है. लेकिन इन सबके बीच एक कम चर्चित स्टॉक्स Banco Products India ने सभी डिफेंस स्टॉक्स को पीछे छोड़ दिया है. इस स्टॉक ने निवेशकों को 51 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, वहीं डिफेंस स्टॉक्स ने 40-45 फीसदी तक का ही रिटर्न दिया है.

Banco Products India का परिचय

कंपनी रेडिएटर्स, चार्ज एयर कूलर, ऑयल कूलर, फ्यूल कूलर, बैटरी कूलर और इन्वर्टर कूलर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. ये एल्यूमिनियम और कॉपर/ब्रास दोनों में मिलते हैं. इसके अलावा, एक्सपैंशन टैंक, फैन मोटर असेंबली, श्रोड व गार्ड भी बनाती है. इसके अलावा कंपनी सिलेंडर हेड गास्केट, हीट शील्ड्स और कई तरह की इंडस्ट्रियल गास्केट बनाती है. इनमें मल्टी लेयर स्टील, ग्रेफाइट, स्टील फाइबर, रबर कॉर्क, कॉम्प्रेश्ड फाइबर जैसे कई मटीरियल का इस्तेमाल होता है.

क्लाइंट लिस्ट में बड़े नाम शुमार

Banco India के क्लाइंट लिस्ट में बड़े नाम जैसे Cummins India, Mahindra & Mahindra, Ashok Leyland, TVS Motors, Tata Motors, Hero Motocorp, Maruti Suzuki, WABCO India जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

तगड़ा रिजल्ट

Q4 FY25 में

FY25 में

शेयर परफॉर्मेंस

Banco India का शेयर 21 मई 2025 को 603 रुपये के 52-वीक हाई पर पहुंच गया.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.