इस स्टॉक ने दिया 33000 फीसदी का बंपर रिटर्न, डेढ़ रुपये से 500 के पार ताबड़तोड़ दौड़ा ये मल्टीबैगर
इस स्टॉक ने पांच साल में 33,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों को चांदी हो गई है. अब इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. यह मल्टीबैगर स्टॉक 10:1 रेश्यो में स्प्लिट होने वाला है.

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (HMPL) ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. स्टॉक मार्केट में पैसा बनाने के लिए जरूरी है सही शेयरों पर दांव लगाना. इसके अलावा बड़ा फैक्टर ये है कि आप किसी स्टॉक में कितने समय तक बने रह सकते हैं. कई स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने पांच साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर भी उसी लिस्ट में शामिल है. इस स्टॉक ने पांच साल में 33,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों को चांदी हो गई है. अब इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. यह मल्टीबैगर स्टॉक 10:1 रेश्यो में स्प्लिट होने वाला है.
33000 फीसदी का रिटर्न
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों की कीमत 1.59 रुपये से 500 रुपये के पार पहुंचे हैं. यह स्टॉक 18 अक्टूबर 2019 को 1.59 रुपये पर था और 17 अक्तूबर को यह 529.65 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. मतलब पांच साल में निवेशकों को 33,211 फीसदी का तगड़ा रिटर्न हासिल हुआ है. पिछले एक साल में यह शेयर 340 फीसदी से अधिक उछला है और छह महीने में इस स्टॉक ने 33 फीसदी से अधिक के रिटर्न दिए हैं.
क्या करती है कंपनी
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र में लगभग 275 करोड़ रुपये की लागत वाली इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड सड़क परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी. 2.5 साल की अवधि में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र राज्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के लिए है.
कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को जीएसटी को छोड़कर 273.74 करोड़ रुपये की बिडिंग वैल्यू पर जीता. प्रोजेक्ट के दायरे में ईपीसी मोड पर पालधी अमलनेर दोंडाईचा नंदुरबार धनोरा से गुजरात राज्य सीमा सड़क तक रोड स्ट्रेच का चौड़ीकरण और सुधार शामिल है.
सबसे अधिक बिकने वाला मल्टीबैगर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर हाल के वर्षों में भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले मल्टीबैगर स्टॉक में से एक हैं. YTD समय में, इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने पोजिशनल निवेशकों को 55 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में इसने अपने शेयरधारकों को 325 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड से निपटने के लिए सेबी ने कसी कमर, जारी की नई गाइडलाइेंस, जानें- जरूरी बातें

सेंसेक्स 77,984, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद, 6 दिन में निवेशकों को हुआ 25.32 लाख करोड़ का फायदा

स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी, इस शेयर ने तोड़ा रिकार्ड, Fitch Ratings में आई बड़ी बात!
