RVNL का शेयर फिर करा सकता है तगड़ी कमाई, कंपनी को लेकर आई ये गुड न्यूज
बीते एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) के शेयरों में दोबारा उछाल आ सकता है. कंपनी के आउटलुक में इसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है.

पिछले एक साल में 205% का शानदार रिटर्न वाले RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) के शेयर दोबारा निवेशकों की तगड़ी कमाई करा सकते हैं. दरअसल RVNL को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 283,69,90,691.21 रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट “जरापाड़ा और तालचेर रोड के बीच तीसरी और चौथी लाइन और अंगुल-बलराम (एमसीआरएल इनर कॉरिडोर फेज-I दोहरीकरण 14 किलोमीटर) के बीच नई लाइन के निर्माण के लिए है. इससे कंपनी के शेयरों में उछाल आने की संभावना है. विशेषज्ञ भी लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसे फायदेमंद बता रहे हैं.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (PSU) RVNL सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रही है. पिछले महीने भले ही इसमें 7.73% की गिरावट आई हो और ये वर्तमान में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 27% नीचे कारोबार कर रहा हो, इसके बावजूद शेयर का आउटलुक दमदार है. RVNL के शेयरों में वृद्धि हुई है, पिछले चार सत्रों में शेयर में तेजी देखी गई है. 4 नवंबर 2024 तक RVNL का मार्केट कैप 98,194 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. सोमवार को इसके शेयर 5.52% की गिरावट के साथ 445 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
कितना दिया रिटर्न
रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल के शेयरों का प्रदर्शन बीते एक साल में शानदार रहा है. इसने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसके 6 महीने की परफॉर्मेंस को देखें तो इसने 62.75% का रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल का इसका औसत रिटर्न 205.16% रहा है, जबकि 5 साल में इसने ताबड़तोड़ 1,747.15 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को फायदा हुआ है.
लॉन्ग टर्म के लिए फायदे का सौदा
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक RVNL का लगातार प्रदर्शन इसे मल्टीबैगर स्टॉक बनाता है. इसमें लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न मिलता है. वर्तमान में यह अपने 10-दिवसीय, 20-दिवसीय, 50-दिवसीय और 100-दिवसीय सरल मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन इसे मिले नए ऑर्डर और विस्तार की नई संभावनाओं के लिए यह भविष्य में फायदा देगा. स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई की ओर ऊपर बढ़ सकता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Market Outlook 20 Oct: धांसू बुलिश ब्रेकआउट, India VIX फिर भी हाई; 26000 पार या यहीं से पलटेगा बाजार?

दिवाली के लिए LKP सिक्योरिटीज ने चुने 6 शेयर, SBI, Swiggy और Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स से हो सकता है 30% तक मुनाफा

संकट मोचक GQG पार्टनर्स ने Adani ग्रुप की 4 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, एक में लगाया बड़ा दांव; जानें कितना हुआ फेरबदल
