मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली इस सरकारी कंपनी को मिल रहे हैं धड़ाधड़ ऑर्डर, 13 नवंबर को बड़ा ऐलान
सरकारी कंपनी NBCC के शेयरों में अचानक तेजी से बाजार में हलचल मच गई है. नए प्रोजेक्ट्स और मजबूत रिटर्न के चलते निवेशकों का ध्यान आकर्षित हो रहा है. जानें पूरी जानकारी...

एक लंबी सुस्ती के बाद तमाम PSU शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इस कड़ी में सरकारी कंपनी NBCC (India) के शेयर्स भी मजबूत नोट पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी ने एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर में 2024 में बीएसई पर 83% की तेजी दर्ज की गई है.
कंपनी को धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर
NBCC (India) ने एक्सचेंज को नए ऑर्डर्स की जानकारी दी है. हालिया फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को कुल ₹235.46 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं जिसमें से ₹186.46 करोड़ का ऑर्डर पावर ग्रीड से है. जून 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक ₹81,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है.
कंपनी ने हाल ही में गोवा में ₹1,726 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया है. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने ₹1,363.48 करोड़ की पांच नई परियोजनाएं पर काम करने का करार किया है. एनबीसीसी की सहायक कंपनी HSCC (India) को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) से ₹1,322.8 करोड़ का ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके अलावा, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गोंडवाना यूनिवर्सिटी कैम्पस को विकसित करने का प्रोजेक्ट भी मिला है, जिसकी कीमत लगभग ₹1,000 करोड़ है.
बोनस शेयर जारी
कंपनी ने अक्टूबर में अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे. इसके अनुसार, पात्र निवेशकों को प्रत्येक दो शेयरों पर एक बोनस शेयर मिला. बोनस शेयरों की एक्स-डेट 7 अक्टूबर, 2024 थी.
क्या करती है कंपनी?
NBCC (India), आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एक प्रमुख सरकारी कंपनी है. यह विभिन्न कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में शामिल है और रियल एस्टेट डेवलपमेंट, हाउसिंग टाउनशिप, ऑफिस स्पेस तथा शॉपिंग मॉल्स के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाती है.
कंपनी के बोर्ड की बैठक 13 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की समीक्षा की जाएगी. ट्रेडिंग विंडो 1 अक्टूबर से बंद है और परिणामों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी. जून 2024 तक, कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 61.75% है, जबकि LIC के पास 5.96% हिस्सेदारी है.
Latest Stories

टॉप कंपनियों ने निवेशकों का कराया नुकसान 1.1 लाख करोड़ का नुकसान; HDFC, एयरटेल समेत 6 शेयरों में तेजी

दिल्ली जीत गई BJP, बाजार में दिखेगी तेजी! ये टेक्निक्ल इंडिकेटर दे रहे संकेत

अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ITC सहित 40 से अधिक कंपनियां, जारी करेंगी डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट
