इस PSU स्टॉक पर सभी की निगाहें! कंपनी का ऑर्डर बुक, मार्केट कैप से 390% ज्यादा; क्लाइंट में अडानी ग्रुप जैसे नाम

अगर आप ऐसे PSU स्टॉक की तलाश में हैं जिसका ऑर्डर बुक मजबूत हो, तो आप NCC Ltd को अपनी वॉचलिस्ट में रख सकते हैं. NCC Ltd की ऑर्डर बुक FY25 में 71,568 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो कंपनी की मार्केट कैप से करीब 390 फीसदी ज्यादा है. यह आंकड़ा बताता है कि आने वाले सालों में कंपनी को बड़ा रेवेन्यू मिलेगा. सिर्फ यही नहीं, कंपनी ने इस साल 32,888 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी हासिल किए हैं.

NCC. Image Credit: Canva

NCC Share Price: भारत का इंफ्रा सेक्टर तेजी से बूम कर रहा है. हर साल यह सेक्टर करीब 8.8 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. सरकार की तरफ से इन्फ्रास्ट्रक्चर में मोटा निवेश और अर्बनाइजेशन की वजह से भारत 2025 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंस्ट्रक्शन बाजार बन सकता है. इन सब के बीच इस सेक्टर कंपनी NCC Ltd जिसका ऑर्डर बुक उसके मार्केट कैप से तीन गुना से ज्यादा पहुंच चुका है. जिसके बाद इस कंपनी के शेयर निवेशकों की बीच चर्चा में आ गए हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

NCC Ltd

NCC Limited एक सरकारी कंपनी है जिसकी मार्केट कैप 14,622.55 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसके शेयर करीब 0.21 फीसदी गिरकर 232.90 पर बंद हुए. हालांकि गिरावट मामूली थी, लेकिन कंपनी की असली ताकत इसके मजबूत ऑर्डर बुक में है.

सोर्स-TradingView

बीते एक महीने में शेयर ने 11 फीसदी और और पिछले 5 साल में 1,000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

ऑर्डर बुक मार्केट कैप से 390 फीसदी ज्यादा

NCC Ltd की ऑर्डर बुक FY25 में 71,568 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो कंपनी की मार्केट कैप से करीब 390 फीसदी ज्यादा है. यह आंकड़ा बताता है कि आने वाले सालों में कंपनी को बड़ा रेवेन्यू मिलेगा. सिर्फ यही नहीं, कंपनी ने इस साल 32,888 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी हासिल किए हैं.

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

मार्च तिमाही (Q4 FY25) में कंपनी का रेवेन्यू 5 फीसदी घटकर 6,131 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,485 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 265 करोड़ रुपये हो गया. मतलब प्रॉफिटेबिलिटी अच्छी रही.

इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर की टक्कर: कोचिन शिपयार्ड बनाम गार्डन रीच – कौन है डिविडेंड किंग?

क्या है कंपनी के रेवेन्यू का सोर्स?

क्लाइंट लिस्ट में अडानी समूह भी शामिल

NCC के ग्राहक बहुत डायवर्सिफायड हैं, जिनमें सरकारी संस्थान, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, PSUs जैसे Indian Oil और NBCC के अलावा प्राइवेट कंपनियां जैसे Adani Group जैसे नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस कंपनी को रेलवे और मेट्रो से मिला ₹1800 करोड़ के ऑर्डर, 5 वर्ष में दिया 300% रिटर्न; सोलर और हाइड्रो पावर में भी हुई एंट्री

Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर

IndusInd Bank इस दो दिन करेगा बड़ी बैठकें, नोट कर लें तारीख; बाजार में दिख सकती है हलचल

300MW की डील और 233 करोड़ का मुनाफा! इस डील के बाद NTPC शेयरों में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें नजर

इन 3 रेलवे स्टॉक में बह रही मुनाफे की गंगा! 5 साल में दिया 3595% रिटर्न, अरबों रुपये के प्रोजेक्ट से भरे हैं सभी के ऑर्डर बुक

म्यूचुअल फंड्स ने NTPC, Asian Paints समेत इन 5 कंपनियों के लिए खोला खजाना, जून में खरीदे ₹30,000 करोड़ से ज्यादा के शेयर