इस कंपनी का दमदार साल, निवेशकों को मजे, दे रही 325 फीसदी का डिविडेंड!
Nesco Limited ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा. कंपनी ने अपने Annual General Meeting (AGM) में बताया कि FY25 में उसकी कुल आय 845 करोड़ रुपये रही.
Nesco Share Price: रियल एस्टेट और इवेंट्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Nesco Limited ने वित्त वर्ष 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी के बोर्ड ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की बात कही है. यह डिविडेंड 2 रुपये के फेस वैल्यू पर दिया जाना है. यानी 325 फीसदी का फाइनल डिविडेंड घोषित है. यह शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वितरित किया जाएगा. इस शेयर ने हाल में ही अपना फ्रेश 52-वीक हाई बनाया है.
FY25 का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
Nesco ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 845 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया. कंपनी का EBITDA 551 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 375 करोड़ रुपये रहा. रियल्टी सेगमेंट में कंपनी के टॉवर 3 और टॉवर 4 की 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो चुकी है, जबकि टॉवर 2 के लिए IOD परमिशन भी मिल गई है.
सेगमेंट का प्रदर्शन
- Bombay Exhibition Center (BEC): 175 करोड़ रुपये की कमाई
- Nesco Events: 55 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ
- Nesco Foods: 16 फीसदी की बढ़त
- Indabrator: 50 करोड़ का रेवेन्यू
- नए प्रोजेक्ट और कॉन्ट्रैक्ट
- Nesco को हाईवे अथॉरिटी से तीन अहम टेंडर मिले हैं, जिनके तहत वह 11 रणनीतिक जगहों को डेवलप और ऑपरेट करेगी.
Nesco के शेयरों का हाल
- 6 जुलाई ( 11:54 ) तक कंपनी के शेयर 1,354 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- एक महीने में शेयर 13 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 59 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में इसने 833.85 रुपये का लो और 1,428.80 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- गिर रहे डिफेंस स्टॉक्स के लिए संजीवनी! ₹67000 करोड़ के प्रोजक्ट से हलचल, इन शेयरों की खुलेगी किस्मत
क्या करती है कंपनी
Nesco Ltd इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट और सर्विस सेक्टर में काम करती है. कंपनी की तीन प्रमुख शाखाएं हैं – Nesco Engineering, Bombay Convention & Exhibition Center (BCEC) और Nesco Realty. इंजीनियरिंग ग्रुप में कंपनी कई तरह की मशीनें बनाती है, जैसे फोर्जिंग हैमर और प्रेस, टेक्सटाइल उद्योग के लिए ब्लो रूम लाइन और हाई प्रोडक्शन कार्ड, और ऑयल सेक्टर के लिए सकर रॉड पंप. सर्विस सेक्टर में यह कंपनी BCEC के जरिए बड़े-बड़े इवेंट्स और प्रदर्शनियों के लिए जगह और सुविधाएं उपलब्ध कराती है. रियल्टी सेक्टर में Nesco Realty के ज़रिए यह कंपनी प्रॉपर्टी से जुड़े कामकाज करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.