1-2 नहीं… इस IT कंपनी को 4 देशों से मिला बंपर ऑर्डर, 5 साल में 699% रिटर्न दिया; चेक करें फंडामेंटल
Newgen Software Technologies को एक ही दिन में 4 अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर हासिल किए हैं. ये ऑर्डर अलग-अलग देशों से मिले हैं और इनकी कुल वैल्यू करोड़ों डॉलर में है. ये चारों ऑर्डर अलग-अलग देशों से आए हैं. इससे साफ है कि न्यूजन की पकड़ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मजबूत होती जा रही है. कंपनी के पास मार्च 2025 तक का 1,664 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है.

Multibagger IT Stocks: भारतीय IT कंपनी न्यूजन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज (Newgen Software Technologies) इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. कंपनी ने सिर्फ एक ही दिन में 4 अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर हासिल किए हैं. ये ऑर्डर अलग-अलग देशों से मिले हैं और इनकी कुल वैल्यू करोड़ों डॉलर में है. यही वजह है कि कंपनी का शेयर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. पिछले 5 सालों में इसने निवेशकों को 699% से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी जिसने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए थे, उसका पैसा आज 8 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुका है.
कौन-कौन से देश से मिला ऑर्डर?
घाना (अफ्रीका) न्यूजन को यहां से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को eProcess International Ghana Limited से लगभग 56.36 लाख डॉलर (करीब 47 करोड़ रुपये) का कॉन्ट्रैक्ट मिला. इसके तहत न्यूजन अगले 5 साल तक Loan Management System उपलब्ध कराएगी, उसे लागू करेगी और सपोर्ट भी देगी. |
कुवैत (मिडिल ईस्ट) न्यूजन को कुवैत की एक विदेशी कंपनी से Business Process Management Platform का ऑर्डर मिला है. इसकी वैल्यू करीब 17.36 लाख कुवैती दिनार (लगभग 56 लाख डॉलर) है. |
यूके (ब्रिटेन) कंपनी की यूके सब्सिडियरी ने Wipro Financial Outsourcing Services Limited के साथ 10 साल का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसकी कीमत लगभग 37 लाख डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) है. इसके तहत न्यूजन Enterprise Content Management और Customer Communication Management Platform उपलब्ध कराएगी. |
कैरेबियन न्यूजन की अमेरिका स्थित सब्सिडियरी ने कैरेबियन के एक बड़े बैंक के साथ समझौता किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट करीब 16.37 लाख डॉलर (करीब 13.6 करोड़ रुपये) का है. इसमें न्यूजन अपने Enterprise Content Management System को इंस्टॉल और इंप्लीमेंट करेगी. |
कंपनी की ताकत और ग्लोबल मौजूदगी
ये चारों ऑर्डर अलग-अलग देशों से आए हैं. इससे साफ है कि न्यूजन की पकड़ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मजबूत होती जा रही है. कंपनी के पास मार्च 2025 तक का 1,664 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. यानी आने वाले समय में इसे लगातार अच्छी कमाई मिलने वाली है.
न्यूजन सॉफ्टवेयर क्या काम करती है?
न्यूजन सॉफ्टवेयर एक ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी है. यह कई तरह की डिजिटल सेवाएं और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी का काम मुख्य रूप से वर्कफ्लो ऑटोमेशन (Workflow Automation), डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट (Document Management), इमेजिंग (Imaging Services), एंटरप्राइज कंटेंट मैनेजमेंट (ECM) और कस्टमर कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (CCM) में है. इन सेवाओं का इस्तेमाल बैंक, फाइनेंशियल कंपनियां और बड़ी संस्थाएं करती हैं ताकि उनका काम तेज और आसान हो सके.
शेयर बाजार में प्रदर्शन
न्यूजन का मार्केट कैपिटलाइजेशन (कंपनी की कुल वैल्यू) 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले 3 सालों में इसके शेयर का दाम 60% की कंपाउंड ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ा है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 19.6% की दर से मुनाफा बढ़ाया है. इतना ही नहीं, यह कंपनी अपने निवेशकों को 21.4% डिविडेंड Payout भी करती है. शेयर अपनी 52-हफ्तों की लो प्राइस से 24% ऊपर ट्रेड कर रहा है. 5 साल में निवेशकों को इसने 699% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.


न्यूजन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज ने एक ही दिन में चार बड़े इंटरनेशनल ऑर्डर लेकर अपने दमदार प्रदर्शन का सबूत दिया है. अफ्रीका से लेकर ब्रिटेन और कैरेबियन तक, कंपनी का ग्लोबल बिजनेस तेजी से फैल रहा है. शेयर बाजार में भी इसने अपने निवेशकों को शानदार फायदा दिलाया है.
ये भी पढ़े: ऑनलाइन मनी गेम्स पर नियम सख्त, ड्राफ्ट रूल्स जारी, OGAI करेगी निगरानी; सरकार ने मांगे सुझाव
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Jinkushal और Trualt Bioenergy के शेयरों का हुआ डेब्यू, एक की रही फीकी लिस्टिंग, दूसरे ने डबल डिजिट में कराई कमाई

ये 3 मिडकैप स्टॉक कर रहे मालामाल, 5 साल में 3319% का रिटर्न; एक की क्लाइंट पेप्सिको जैसी MNC

बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 81000 के नीचे, मेटल शेयर चमके तो ऑटो शेयर लुढ़के; Tata Power उछला
