Nifty Outlook Jan 20: निफ्टी पर फिलहाल बना है बेयरिश कंट्रोल, India VIX में उछाल से दिख रहा बाजार में डर
सोमवार को निफ्टी 108.85 अंक गिरकर 25,585.50 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में अस्थिरता और दबाव बना हुआ है. 25,500–25,450 अहम सपोर्ट जोन है, जबकि 25,700–25,730 रेजिस्टेंस रहेगा. कमजोरी बढ़ने पर निफ्टी 25,200 तक फिसल सकता है.
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी देखने को मिली. निफ्टी 108.85 अंक टूटकर 25,585.50 के स्तर पर बंद हुआ. एनालिस्ट्स के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव और तकनीकी स्तरों पर दबाव के चलते बाजार में फिलहाल सतर्कता का माहौल बना हुआ है. 20 जनवरी के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में सीमित दायरे में कारोबार और ऊंचे स्तरों पर रुकावट के संकेत मिल रहे हैं.
निफ्टी पर SBI Securities का नजरिया
SBI Securities में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के प्रमुख सुदीप शाह के मुताबिक, आगे चलकर 25,500–25,450 का जोन निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट बना रहेगा. यह स्तर हालिया स्विंग लो और पहले के डिमांड जोन से मेल खाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निफ्टी 25,450 के नीचे निर्णायक रूप से टूटता है तो बिकवाली तेज हो सकती है और इंडेक्स 25,300 तक फिसल सकता है. वहीं, ऊपर की ओर 25,700–25,730 का जोन तात्कालिक रेजिस्टेंस रहेगा. इस स्तर के ऊपर टिकाऊ तेजी आने पर ही बाजार में मजबूत रिकवरी संभव होगी.
LKP Securities के सीनियर एनालिस्ट की चेतावनी
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि निफ्टी पर फिलहाल बेयरिश कंट्रोल बना हुआ है. इंडेक्स पूरे सत्र में 20 EMA के नीचे बना रहा, जहां हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिली. उनके मुताबिक, RSI में बेयरिश क्रॉसओवर जारी है और निफ्टी मल्टी-डे लो पर बंद हुआ है. साथ ही India VIX में उछाल बाजार में डर को दर्शाता है. निकट अवधि में निफ्टी 25,200 तक फिसल सकता है, जबकि 25,700 के आसपास रेजिस्टेंस बना रहेगा.
Bajaj Broking Research का आउटलुक
Bajaj Broking Research के अनुसार, निफ्टी में उच्च अस्थिरता बनी हुई है और डेली चार्ट पर लोअर हाई-लोअर लो के साथ बेयरिश कैंडल बनी है. इंडेक्स फिलहाल 100-दिन के EMA के पास कंसोलिडेट कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया कि 25,473 का स्तर तत्काल सपोर्ट रहेगा, जबकि ऊपर की ओर 25,700 का गैप-डाउन एरिया रेजिस्टेंस का काम करेगा और मजबूत हर्डल 25,900–26,000 के दायरे में है. कुल मिलाकर, आने वाले सत्रों में निफ्टी 25,400–26,000 के दायरे में रह सकता है. 25,400 के नीचे टूटने पर गिरावट बढ़कर 25,200 तक जा सकती है.
बैंक निफ्टी पर LKP Securities की राय
LKP Securities के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवां के अनुसार, सोमवार के सत्र में बैंक निफ्टी ने अपने 20-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के पास मजबूत सपोर्ट लिया जहां निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली. फिलहाल इंडेक्स 20-दिन के SMA के ऊपर टिके रहते हुए बुलिश रुझान के साथ कंसोलिडेट कर रहा है. उन्होंने कहा कि RSI में बुलिश क्रॉसओवर देखने को मिला है, जो सकारात्मक संकेत देता है. हालांकि, 60,000 के ऊपर क्लोजिंग और 2–3 सत्र तक इस स्तर पर टिकना जरूरी होगा, तभी नई तेजी बनेगी. निकट अवधि में 59,500 पर सपोर्ट और 60,400 पर रेजिस्टेंस माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
एनालिस्ट ने 20 जनवरी के लिए 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, हफ्ते भर में दे सकते हैं 9% रिटर्न, ये रहेगा SL और TP
Closing Bell: सेंसेक्स 324 अंक टूटा और निफ्टी 25600 से नीचे बंद, निवेशकों के 3 लाख करोड़ खाक; FMCG स्टॉक्स चमके
बड़े ब्रांड्स से हटकर निवेश का मौका, ये दो स्माल कैप ज्वेलरी स्टॉक्स दिखा रहे हैं दम, बन सकते हैं स्मार्ट चॉइस
