इस सरकारी कंपनी ने की 1 शेयर पर 2 बोनस देने की घोषणा, फिर क्‍यों टूट गए शेयर

आज इस कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर ने बीते एक महीने में 4.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर में 13 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एक साल में इसने 17 फीसदी वहीं 5 साल में 99 फीसदी का मुनाफा दिया है. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.

NMDC Image Credit: NMDC website

एक साल में 17 फीसदी का मुनाफा देने वाली NMDC ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी ने आज, मंगलवार को बताया कि 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. इस दिन तक जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. इसके बाद NMDC के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज के कारोबार में NMDC 232.45 रुपये पर खुला, 233.95 रुपये का इंट्राडे हाई लगाया जिसके बाद 228.51 रुपये का लो बनाया. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं.

NMDC 2:1 के अनुपात में जारी करेगी बोनस शेयर

NMDC ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. इसका अर्थ हुआ कि जिनके पास 1 शेयर है, उन्हें 2 बोनस शेयर मिलेंगे. कंपनी को इसके लिए 16 दिसंबर 2024 को BSE और NSE से मंजूरी मिली है. 30 दिसंबर 2024, सोमवार को बोनस शेयर बांटे जाएंगे. ये बोनस शेयर 31 दिसंबर 2024, मंगलवार से शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.

NMDC शेयर प्राइस का प्रदर्शन

NMDC के शेयरों का भाव आज, मंगलवार को ( 2 बजकर 27 मिनट पर ) 228.77 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर ने बीते एक महीने में 4.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर में 13 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एक साल में इसने 17 फीसदी वहीं 5 साल में 99 फीसदी का मुनाफा दिया है. शेयर ने एक साल के रेंज में 179.90 रुपये का लो और 286.35 रुपये का हाई लगाया था.

इसे भी पढ़ें- ELCID को क्या हुआ, लिस्टिंग के 38 दिन में 1.53 लाख रुपये हुआ सस्ता, क्या बचाएगा ये दांव?

क्या करती है कंपनी?

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) एक नवरत्न कंपनी है. कंपनी भारत सरकार के अधीन आती है. यह भारत में लौह अयस्क (Iron Ore) का सबसे बड़ा उत्पादक है. NMDC के पास छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में अत्याधुनिक और बड़े खनन क्षेत्र हैं. जहां से कंपनी लोहे के अयस्क का उत्पादन करता है. कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में है. NMDC को दुनिया में सबसे कम लागत पर लोहे का उत्पादन करने वाली कंपनियों में से एक माना जाता है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें फिर निवेश करें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.