NSDL, CDSL नहीं ये कैपिटल कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, 1 साल में 5 बार बांट चुकी डिविडेंड, जानें शेयर का हाल
कैपिटल मार्केट की प्रमुख कंपनी, कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS), जल्द ही अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट की घोषणा कर सकती है. बीएसई 500 सूचकांक में शामिल इस कंपनी का यह कदम निवेशकों के लिए ऐतिहासिक होगा. 10 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव पर विचार होगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.
CAMS Stock Split: कैपिटल मार्केट की अग्रणी कंपनी, कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS), जल्द ही अपने इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करने की तैयारी में है. यदि यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाता है, तो यह बीएसई 500 सूचकांक में शामिल इस प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा किया गया पहला स्टॉक स्प्लिट होगा, जो निवेशकों के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है.
CAMS स्टॉक स्प्लिट की घोषणा
1 अक्टूबर को की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग में, CAMS ने बताया कि 10 अक्टूबर को एक बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यदि स्टॉक स्प्लिट की घोषणा होती है, तो यह शेयरधारकों की मंजूरी के बाद होगा. फाइलिंग में कहा गया 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर का स्टॉक स्प्लिट किया जाएगा. हालांकि एक शेयर को कितने हिस्से में बांटा जाएगा यह बोर्ड की मीटिंग के बाद पता चलेगा.
क्या है शेयर का हाल?
बुधवार को बाजार बंद होने तक इसके शेयर 3823.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले 6 समय महीने में कंपनी ने 4 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में निवेशकों को 14.66 फीसदी का घाटा हुआ है. तीन साल में शेयर में 51 फीसदी का उछाल आया और बीते 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 169 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: फर्राटा भरता GMP हमेशा नहीं होता मुनाफे का सौदा, इन 3 स्टॉक्स से समझें कैसे फीके पड़ जाते हैं IPO के रंग
CAMS का कैसा है डिविडेंड इतिहास?
CAMS का डिविडेंड यील्ड 1.10 फीसदी है. BSE के आंकड़ों के अनुसार, CAMS ने अगस्त 2025 में 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. CAMS ने इस साल फरवरी में अपने निवेशकों को 17.50 रुपये और जुलाई में 19 रुपये का डिविडेंड दिया था. 2024 में, CAMS ने पांच बार डिविडेंड दिया, जो कुल मिलाकर 64.50 रुपये रहा. 2023 में 40 रुपये और 2022 में 38 रुपये का भारी डिविडेंड दिया था. पिछले एक साल में CAMS के शेयरों में 14.66 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि दो साल में इसने 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. CAMS के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज BSE पर 5,367.45 रुपये से 3,030 रुपये रही है. CAMS का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18,918.26 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.