NSDL IPO से थर्राया CDSL ! 30 दिन में 12 % टूटा शेयर, अब होगा असली मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी

स्टॉक मार्केट में इस समय NSDL के आने वाले IPO की खूब चर्चा है. NSDL का लिस्टिंग डे 6 अगस्त 2025 तय है, और इसी बीच इसका असर CDSL के शेयरों पर साफ दिख रहा है. पिछले एक महीने में CDSL के शेयर करीब 11% टूट चुके हैं, वहीं Q1 के कमजोर नतीजे और मार्जिन प्रेशर ने इस गिरावट को और बढ़ा दिया है.

CDSL में गिरावट Image Credit: Canva, tv9

स्टॉक मार्केट में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा NSDL (National Securities Depository Limited) के आने वाले IPO की हो रही है. NSDL का लिस्टिंग डे 6 अगस्त 2025 तय है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, इसका असर सीधा CDSL (Central Depository Services India Ltd) के शेयर पर दिख रहा है. पिछले एक महीने में CDSL के शेयर 11 फीसदी तक गिर चुके हैं. कमजोर Q1FY26 नतीजे और मुनाफे के मार्जिन पर दबाव ने इस गिरावट को और गहरा कर दिया है. आइए इन दोनों के विस्तार से जानते हैं कि कौन किससे कितना आगे है.

CDSL शेयर का हाल

6 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,566.20 रुपये था. एक महीने में इसमें 11 फीसदी की गिरावट आई है. 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 11.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 6 महीने का इसका रिटर्न +15.67 फीसदी का रहा है. वहीं, एक साल में इसमें 32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

ब्रोकरेज HDFC Securities ने CDSL के आने वाले सालों के रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमान घटाए हैं, लेकिन “ADD” रेटिंग बरकरार रखी है. उनका मानना है कि IPO मार्केट में तेजी आने पर CDSL की ग्रोथ सुधर सकती है, हालांकि FY26 में ग्रोथ लो-डबल डिजिट में और मार्जिन दबाव में रहेंगे.

NSDL IPO का GMP क्या चल रहा है?

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छी लिस्टिंग के साइन दे रहे हैं. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक NSDL IPO का GMP 5 अगस्त 2025 को रात 11:36 बजे तक 125 रुपये था. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले 925 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हो सकता है. मतलब निवेशकों को प्रति शेयर 15.62 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि यही हो.

Q1 FY26 नतीजे

शुरुआत और प्रमोटर्स

क्लाइंट बेस और डिमैट अकाउंट

मार्केट शेयर (2025)

मुनाफा और रेवेन्यू (FY25)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.