NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
NSDL के शेयरों ने अपने शुरुआती निवेशकों को बड़ी कमाई कराई है. कंपनी के शेयरों की कीमत तीन दिन में 62.5 फीसदी बढ़ गई है. यह कीमत अब 800 रुपये के IPO कीमत से बहुत ज्यादा है और Unlisted बाजार के उच्चतम स्तर को भी पार कर चुकी है.
NSDL pre-IPO investors: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों ने अपने शुरुआती निवेशकों को बड़ी कमाई कराई है. कंपनी के शेयरों की कीमत तीन दिन में 62.5 फीसदी बढ़ गई है. यह कीमत अब 800 रुपये के IPO कीमत से बहुत ज्यादा है और Unlisted बाजार के उच्चतम स्तर को भी पार कर चुकी है. शुक्रवार को शेयर की कीमत BSE पर 1,342.60 रुपये तक पहुंची, जो Unlisted बाजार के उच्चतम स्तर 1,275 रुपये से भी ज्यादा है. दिन के अंत में शेयर 1,300.30 रुपये पर बंद हुआ, जो उस दिन 15.8 फीसदी की बढ़त थी.
निवेशकों के लिए बड़ा मुनाफा
UnlistedZone के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 में NSDL के शेयर Unlisted बाजार में 1,275 रुपये तक पहुंचे थे. लेकिन जुलाई में, जब IPO की प्रक्रिया शुरू हुई, यह कीमत 1,025 रुपये तक गिर गई थी. शुक्रवार की बढ़त ने उन निवेशकों के लिए बड़ा मुनाफा दिया, जिन्होंने पहले शेयर खरीदे थे. NSDL के शेयर 6 अगस्त को शेयर बाजार में 880 रुपये पर लिस्ट हुए. यह IPO कीमत से 10 फीसदी ज्यादा था. इसके बाद हर दिन शेयर की कीमत बढ़ती गई. शुक्रवार तक यह IPO कीमत से 62.5 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 47.8 फीसदी ऊपर था.
पिछले महीने 20 फीसदी की आई थी गिरावट
पिछले महीने NSDL के अनलिस्टेड शेयरों की कीमत अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1,275 रुपये से 20 फसदी से गिरकर 1,025 रुपये पर आ गई थी. यह गिरावट HDB फाइनेंशियल के IPO के ग्रे मार्केट में कम वैल्यूएशन के कारण हुई थी, जिसने प्री-IPO निवेशकों का उत्साह कम कर दिया था. इसके अलावा, NSDL ने अपने IPO का आकार भी घटाया था, जो पहले 5.73 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था, उसे 5.01 करोड़ शेयरों तक सीमित कर दिया गया था, जिसमें IDBI बैंक, NSE और SBI जैसे शेयरधारक अपने शेयर बेचने वाले थे.
निवेशकों ने दिखाई बहुत रुचि
NSDL का 4,012 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था. इसमें निवेशकों ने बहुत रुचि दिखाई और यह 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. बड़े संस्थागत निवेशकों ने 103.97 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 34.98 गुना, और रिटेल निवेशकों ने 7.76 गुना आवेदन किया. 29 जुलाई को एंकर निवेशकों ने 1,201.44 करोड़ रुपये का निवेश किया. वित्त वर्ष 2025 में, NSDL की इनकम 1,535.19 करोड़ रुपये थी. यह पिछले साल से 12 फीसदी ज्यादा है. इसका मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 343.12 करोड़ रुपये हो गया. इसका पी/ई मल्टीपल 46.63 और प्राइस-टू-बुक वैल्यू 7.98 था.
NSDL के बारे में..
NSDL एक सेबी-रजिस्टर्ड मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन है और भारत के पूंजी बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह डीमैट खातों, ट्रेड सेटलमेंट, प्लेज मैनेजमेंट, ई-वोटिंग और कॉरपोरेट कार्यों जैसी सेवाएं देती है. मार्च 2025 तक, NSDL के पास 294 डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के जरिए 3.94 करोड़ सक्रिय डीमैट खाते थे. इसकी सहायक कंपनियां, NSDL डेटाबेस मैनेजमेंट और NSDL पेमेंट्स बैंक, ई-गवर्नेंस और डिजिटल वित्तीय सेवाओं में काम करती हैं.
डेटा सोर्स: BSE, chittorgarh, UnlistedZone
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़े: 300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस