NSE और BSE ने MTNL पर लगाया जुर्माना, इस वजह से सेबी ने उठाया कदम, जानें कहां हुई गड़बड़ी
MTNL ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी पर 6.73 लाख रुपये का जुर्माना NSE और 6.73 लाख रुपये का जुर्माना BSE ने लगाया है। यानी दोनों मिलाकर कुल जुर्माना लगभग 13.46 लाख रुपये का है. MTNL ने यह भी बताया है कि वह NSE और BSE से जुर्माना माफ करने की गुजारिश भी कर रही है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) पर स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने जुर्माना लगाया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने बोर्ड की संरचना से जुड़े SEBI के नियमों का पालन नहीं किया. MTNL ने अपनी रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि NSE और BSE, दोनों ने ही कंपनी पर 6.73 लाख रुपये-6.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यानी कुल मिलाकर 13.46 लाख रुपये का पेनल्टी लगी है.
गड़बड़ी कहां हुई?
- SEBI के नियमों के मुताबिक, लिस्टेड कंपनियों के बोर्ड में कुछ अहम बातें सुनिश्चित होना जरूरी है. लेकिन MTNL ने इसमें कमी रखी.
- बोर्ड में महिला निदेशक (Woman Director) की नियुक्ति में देरी हुई.
- ऑडिट कमेटी का गठन नियमों के अनुसार नहीं हुआ.
- नॉमिनेशन और रेम्यूनरेशन कमेटी, स्टेकहोल्डर रिलेशनशिप कमेटी और रिस्क मैनेजमेंट कमेटी का गठन भी अधूरा रहा.
MTNL का क्या कहना है?
- कंपनी का कहना है कि वह एक सरकारी उपक्रम (PSU) है और बोर्ड में डायरेक्टर्स की नियुक्ति दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा की जाती है.
- DoT ने हाल ही में 15 अप्रैल से दो स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किए हैं, जिनमें एक महिला निदेशक भी शामिल हैं.
- इसके अलावा चार और स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार से बात चल रही है.
- MTNL ने यह भी बताया है कि वह NSE और BSE से जुर्माना माफ करने (Waiver) की गुजारिश भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर के 3 छुपे रतन! 59% डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, अब मचा सकते हैं तहलका; रखें नजर
MTNL के शेयरों का हाल
- 1 सितंबर तक इसके शेयरों का भाव 43.89 रुपये था.
- पिछले एक महीने में शेयर करीब 5 फीसदी टूटा है.
- एक महीने में भी इसमें गिरावट देखने को मिली.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 37.42 रुपये का लो और 63.19 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.