Suzlon के शेयर बनेंगे रॉकेट, आ सकती है 42 फीसदी की जोरदार उछाल; ब्रोकरेज ने सेट किया बंपर प्राइस टारगेट
Suzlon Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सोमवार को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी पर अपने ताजा नोट में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. ब्रोकरेज फर्म का मनाना है कि इस शेयर में जोरदार उछाल की क्षमता है.
Suzlon Share Price Target: सुजलॉन एनर्जी के शेयर हाल के दिनों में दबाव में नजर आए हैं, लेकिन ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इस ग्रीन एनर्जी स्टॉक पर बुलिश है. ब्रोकरेज फर्म का मनाना है कि इस शेयर में जोरदार उछाल की क्षमता है और आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिलेगी. सोमवार 1 सितंबर को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 57.44 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सोमवार को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी पर अपने ताजा नोट में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना जताई है.
Suzlon शेयर प्राइस टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और 80 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है. कंपनी का मानना है कि फेवरेबल पॉलिसी, स्थानीय सप्लाई चेन के लाभ, इंटरनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट और एग्जीक्यूशन एवं तत्परता के कारण वैश्विक और स्थानीय प्रतिस्पर्धियों की तुलना में सुजलॉन अच्छी स्थिति में है.
सीईओ ने कही ये बात
ब्रोकरेज ने सुजलॉन के सीईओ जेपी चालसानी के साथ एक बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके पद पर कोई निश्चित सनसेट क्लॉज नहीं है और वे कारोबार को आगे बढ़ाने और उसे पटरी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सुजलॉन समूह के सीएफओ हिमांशु मोदी ने हाल ही में चार साल इस पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया.
सुजलॉन के सीईओ ने बताया कि विंड टरबाइन जनरेटर निर्माण में मॉडल्स और मैन्युफैक्चरिंग की एक स्वीकृत लिस्ट, भारत की आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में पहला कदम साबित हो सकती है. क्योंकि आने वाले वर्षों में सरकार स्थानीयकरण के आदेशों को और आगे बढ़ा सकती है. हालांकि, स्थानीयकरण आदेश के बारे में अधिक जानकारी का भी इंतजार है.
घरेलू मैन्युपैक्चरिंग निवेश में आएगी तेजी
मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में कहा, ‘इस तरह के कदम से घरेलू मैन्युपैक्चरिंग निवेश में तेजी आएगी, सप्लाई चेन मजबूत होंगी और सुजलॉन जैसी मजबूत स्थिति वाली भारतीय ओईएम कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे.
मोतीलाल ओसवाल, सुजलॉन एनर्जी के वैल्यूशन उसके वित्तीय वर्ष 2027 के प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान के 35 गुना के वैल्यू-आय मल्टीपल पर कर रहा है, जो उसके ऐतिहासिक औसत दो-वर्षीय एडवांस मूल्य-आय मल्टीपल 27 गुना से थोड़ा अधिक है, क्योंकि कंपनी के एग्जीक्यूशन और इनकम में अभी सुधार हो रहा है.