धनतेरस पर शेयर बाजार बंद? 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग; जानें टाइमिंग और छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने फेस्टिवल सीजन पर अपडेट किया है. दोनों एक्सचेंजों ने दिवाली और धनतेरस के लिए हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में इन दिनों की छुट्टी के कारण निवेशकों को अपने ट्रेड और निवेश की प्लानिंग पहले से बनानी होगी. इसके अलावा आइए जानते हैं कि इस दिवाली MCX का क्या हाल है.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे Image Credit: canva, tv9

NSE-BSE Holiday List 2025: फेस्टिवल सीजन की रौनक शुरू हो चुकी है. शेयर बाजार के निवेशक और ट्रेडर्स काफी उत्सुक हैं. सबका सवाल है कि क्या धनतेरस और दिवाली पर मार्केट खुलेगा या बंद रहेगा? देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने इस पर अपडेट दिया है. दोनों एक्सचेंजों ने दिवाली और धनतेरस के लिए हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इस बार स्टॉक मार्केट दिवाली के त्योहार, जो कि 21 अक्टूबर को है, बंद रहेगा. हालांकि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. इसके अलावा 22 अक्टूबर को बलिप्रतिपदा के उपलक्ष्य में भी बाजार बंद रहेगा.

वहीं इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर (शनिवार) को पड़ रही है, यानी उस दिन भी बाजार बंद रहेगा क्योंकि शनिवार को एक्सचेंज में नियमित वीकेंड हॉलिडे होती है. ऐसे में इन दिनों की छुट्टी के कारण निवेशकों को अपने ट्रेड और निवेश की प्लानिंग पहले से बनानी होगी.

कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के दिन निवेशकों के लिए एक खास ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसे ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ कहा जाता है. यह एक घंटे का विशेष सेशन होता है, जिसे हिंदू संवत वर्ष की शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है. निवेशक इस दौरान शगुन के तौर पर छोटे निवेश करते हैं.

2025 की मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले 1:30 बजे से 1:45 बजे तक प्री-ओपनिंग सेशन चलेगा. 2024 में मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से 7 बजे तक हुई थी.

MCX पर भी दिवाली की छुट्टी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी दिवाली लक्ष्मी पूजन और बलीप्रतिपदा यानी 21 और 22 अक्टूबर को बंद रहेगा. हालांकि 22 अक्टूबर की शाम को ईवनिंग सेशन के लिए एक्सचेंज फिर से खुलेगा.

इसे भी पढ़ें- अब ‘Zoho’ पर चलेंगी केंद्र सरकार की ई-मेल्स, PMO समेत 12 लाख कर्मचारियों का डेटा हुआ शिफ्ट; जानें वजह

2025 में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडे

NSE के कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 में शेयर बाजार में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडे हैं. साल के बचे हुए प्रमुख हॉलिडे इस प्रकार हैं,

इसे भी पढ़ें- कौन सी चांदी होती है सबसे शुद्ध, 999 या 925 वाली; जानें खरीदने पर कितना लगता है GST