NSE जुलाई से शुरू करेगा इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स का कारोबार, जानें कौन कर सकता है ट्रेड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 14 जुलाई से मासिक इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स की ट्रेडिंग शुरू करेगा. यह फैसला रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद लिया गया है. इससे इलेक्ट्रिसिटी की कीमतें पहले से तय कर खरीदने में सुविधा मिलेगी. NSE ने सेबी के को-लोकेशन और डार्क फाइबर मामले निपटाने के लिए 1388 करोड़ रुपये की पेशकश की है.

NSE Power Futures: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जुलाई से मासिक इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स की ट्रेडिंग शुरू करने की घोषणा की है. यह कदम तब उठाया गया है जब हाल ही में एक्सचेंज को इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिली है. 14 जुलाई से यह सुविधा चालू होगी. इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट से खरीदार भविष्य की किसी तारीख के लिए तय कीमत पर इलेक्ट्रिसिटी बुक कर सकेंगे. इससे इलेक्ट्रिसिटी कंपनियों और खरीददारों दोनों को कीमतों में स्थिरता मिलेगी.
क्या होता है इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स और किसे होगा फायदा
इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स एक ऐसा समझौता है जिसमें कोई खरीदार भविष्य की एक तय तारीख और कीमत पर इलेक्ट्रिसिटी खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट करता है. हालांकि इसमें वास्तव में इलेक्ट्रिसिटी की आपूर्ति नहीं होती, बल्कि यह एक वित्तीय अनुबंध होता है. इससे पावर कंपनियों को कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचाव का मौका मिलेगा और वे अपनी वित्तीय स्थिति सुधार सकती हैं.
कौन कर सकेगा ट्रेडिंग और क्या है मौजूदा व्यवस्था
NSE पर इस फ्यूचर्स ट्रेडिंग में ट्रेडिंग मेंबर्स, कॉर्पोरेट खरीदार, जनरेटर, ट्रेंडिंग कंपनियां और सेबी द्वारा अप्रूव वित्तीय संस्थान भाग ले सकेंगे. फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिसिटी कंपनियां 25 साल तक की लंबी अवधि वाले पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) और शॉर्ट टर्म खरीदारी के जरिए अपनी जरूरतें पूरी करती हैं. NSE का यह नया कदम इलेक्ट्रिसिटी खरीद-बिक्री के तरीके को आसान बना सकता है.
NSE IPO की तैयारी और सेबी को बड़ा भुगतान
NSE अब अपने बहुप्रतीक्षित IPO की तरफ एक और कदम आगे बढ़ा चुका है. NSE ने सेबी से जुड़े को-लोकेशन और डार्क फाइबर मामलों को सुलझाने के लिए 1388 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. यह अब तक सेबी को किसी भी संस्था द्वारा दी गई सबसे बड़ी राशि है. अगर सेबी इसे स्वीकार कर लेती है तो IPO लॉन्च का रास्ता साफ हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बाजार को फेड ने दी रफ्तार, Infosys-Wipro-Mphasis के शेयरों में जबरदस्त तेजी!
MCX को भी मिली है मंजूरी
NSE के अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को भी इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स के लिए सेबी से मंजूरी मिल चुकी है. इससे यह साफ है कि भारत में इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स मार्केट को विस्तार देने की तैयारी जोरों पर है. इससे आने वाले समय में पावर सेक्टर में निवेश और ट्रांसपेरेंसी बढ़ सकती है.
Latest Stories

रेयर अर्थ रेस में इस कंपनी ने बढ़ाई रफ्तार, कहा- हम अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया तक फैलाएंगे साम्राज्य; जानें स्टॉक का हाल

Pi Price Prediction 2025: ट्रेडर्स की नजर में चढ़ा पाई कॉइन, जुलाई में 54% रिटर्न की झमाझम बारिश संभव

Suzlon के मुकाबले ‘सस्ता रत्न’ बनकर उभरा ये विंड एनर्जी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘तुरंत खरीदो’
