F&O: एक्सचेंज ने PNB, इंडिया मार्ट समेत 10 शेयरों को किया बैन, आज नहीं होगा इनमें कारोबार
NSE F&O Ban List Today: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को पिछले सत्र में हुई बिकवाली से उबरते हुए वापसी की. स्टॉक एक्सचेंज हर दिन फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में कारोबार से रोकने के लिए शेयरों की लिस्ट जारी करते हैं.

NSE F&O Ban List Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार, 23 जनवरी को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में कुल 10 शेयरों के कारोबार पर रोक लगा दी है. आज के F&O सेगमेंट के कारोबार में ये शेयर हिस्सा नहीं लेंगे. स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, सभी 10 शेयर मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) से 95 फीसदी अधिक हो गए हैं. हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे. NSE हर दिन कारोबार के लिए F&O बैन लिस्ट में सिक्योरिटीज को अपडेट करता है. हर दिन शेयरों की संख्या अलग-अलग हो सकती है.
इन 10 शेयरों पर लगा बैन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज के F&O सेगमेंट में कारोबार से रोकने के लिए जिन 10 शेयरों पर बैन लगाया है, उनमें एबीएफआरएल, बंधन बैंक, कैनफिनहोम, डिक्सन, इंडिया मार्ट, एलटीएफ, मणप्पुरम, एमजीएल, पीएनबी और आरबीएल बैंक शामिल हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, इन सिक्योरिटीज में डेरिएटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी के लेवल को पार कर चुका है. इसलिए इन स्टॉक्स को आज बैन लिस्ट में डाला गया है.
F&O कॉन्ट्रैक्ट
स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि सभी ग्राहक/सदस्य इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजिशन के जरिए अपनी पोजिशन कम करने के लिए ही ट्रेड करेंगे. ओपन पोजिशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एक्सचेंज बैन पीरियड में किसी विशेष स्टॉक में F&O कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो किसी नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.
भारतीय शेयर बाजार की वापसी
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 22 जनवरी को पिछले सत्र में हुई बिकवाली से उबरते हुए वापसी की. निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले शेयर मार्केट सेशन के 23,024.65 अंकों की तुलना में 0.57 फीसदी बढ़कर 23,155.35 अंकों पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स पिछले बाजार सत्र के 75,838.36 अंकों की तुलना में 0.75 फीसदी बढ़कर 76,404.99 अंकों पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
ल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडस टावर्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया जैसी कंपनियां 23 जनवरी को अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी. इसलिए आज के कारोबार में इन शेयरों पर फोकस रहेगा.
Latest Stories

ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट

Paras Defence को फ्रांस से मिला बड़ा ऑर्डर, 30 एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदेगी CERBAIR; फोकस में रहेंगे शेयर

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह
