न्यूक्लियर पावर में ये कंपनी करने वाली है बड़ा धमाका, ₹42000 करोड़ कर रही खर्च; 5 साल में शेयर ने दिया 295% रिटर्न

NTPC ने थर्मल और सोलर के बाद अब न्यूक्लियर पावर में बड़ा कदम बढ़ाया है. कंपनी 42,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ राजस्थान में NPCIL के साथ मिलकर न्यूक्लियर पावर प्लांट बना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है. NTPC विदेशी यूरेनियम खदानों में निवेश के लिए UCIL के साथ समझौता करेगी.

परमाणु ऊर्जा Image Credit: money9live.com

Ntpc nuclear power plant: NTPC भारत की प्रमुख एनर्जी कंपनी है, जो थर्मल, सोलर और हाइड्रोपावर के जरिए बिजली बनाती है. लेकिन कंपनी अपने इस पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए बड़ा प्रयास कर रही है. NTPC अब अपने अलग से न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाने की तैयारी कर रही है. इन प्लांट्स के लिए जरूरी ईंधन यूरेनियम की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंपनी विदेशों में यूरेनियम की खदानों की तलाश करेगी. इस काम के लिए NTPC जल्द ही यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) के साथ एक समझौता करेगी. इसके बाद एक कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा, जो विदेशों में यूरेनियम के भंडार ढूंढेगा. ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इस कंपनी पर नजर रख सकते हैं. कंपनी का पिछले कुछ वर्षों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.

यहां बन रहा है न्यूक्लियर पावर प्लांट

PTI ने कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि यह कदम कंपनी की भविष्य में स्थापित होने वाली परमाणु परियोजनाओं के लिए कच्चा माल सुरक्षित करने की योजना का हिस्सा होगा. इस समय NTPC राजस्थान में न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के साथ मिलकर एक न्यूक्लियर पावर प्लांट बना रही है. इस ज्वाइंट वेंचर में लगभग 42,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. इसमें NTPC की 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि NPCIL के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक बड़े न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इस प्लांट का नाम ‘माही बांसवाड़ा राजस्थान एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट’ है और इसे NTPC और NPCIL की ज्वाइंट वेंचर ‘अनुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (ASHVINI)’ बना रही है. इस प्लांट की कुल क्षमता 4,700 मेगावाट होगी.

इसके अलावा, NTPC के चेयरमैन गुरदीप सिंह ने हाल ही में यह भी घोषणा की है कि कंपनी अब अपने अलग से न्यूक्लियर प्लांट स्थापित करेगी. इसके लिए NTPC अलग-अलग राज्य सरकारों और न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी देने वाली कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

कंसल्टेंट देंगे यह सलाह

न्यूक्लियर पावर प्लांट्स को चलाने के लिए एक खास धातु यानी ‘यूरेनियम’ का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है. यह एक प्राकृतिक धातु है जो जमीन के अंदर से खोदकर निकाली जाती है. NTPC ने विदेशों में यूरेनियम की खदानें खरीदने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (UCIL) के साथ मिलकर एक समझौता करने जा रही है. यह प्रस्ताव कंपनी के बोर्ड से मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

मंजूरी मिलते ही दोनों कंपनियां मिलकर विदेशों में यूरेनियम के भंडार की तकनीकी और व्यावसायिक जांच करेंगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा. यह कंसल्टेंट यह सलाह देगा कि यूरेनियम की खदानें खरीदने के लिए कौन-सी जगहें उपयुक्त रहेंगी. खदान में यूरेनियम के भंडार की मात्रा कितनी है और उसे भारत लाने का खर्च कितना आएगा, जैसी बातों का आकलन करने के बाद ही खदानों को खरीदने का अंतिम फैसला लिया जाएगा.

कैसा है कंपनी का प्रदर्शन

अगर NTPC के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को यह 0.78 फीसदी गिरकर 337.90 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले एक महीने में इसमें 1.96 फीसदी की तेजी आई है. बीते 5 साल में इसने 294.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह रकम करीब 4 लाख रुपये हो जाती.

यह भी पढ़ें: 9 महीने में 400% से ज्यादा उछले शेयर, इन स्टॉक पर टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन का नहीं पड़ा असर; जानें लिस्ट में कौन

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

₹65475 करोड़ तक का दमदार ऑर्डर बुक, ये ट्रांसमिशन स्टॉक निवेशकों के लिए बन सकता है पावरहाउस; रखें रडार पर

इन 5 मिड-कैप स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड्स ने दिखाई दिलचस्पी, बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में 300% से ज्यादा चढ़ा भाव

मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव! इस सेमीकंडक्टर कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 5335% चढ़ा भाव; देखें डिटेल

9 महीने में 400% से ज्यादा उछले शेयर, इन स्टॉक पर टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन का नहीं पड़ा असर; जानें लिस्ट में कौन

डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर, आशीष कचोलिया वाला मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों को देगा तीन गिफ्ट! रिटर्न भी दमदार

5 साल में 1878% का मल्टीबैगर रिटर्न, FMCG सेगमेंट में कंपनी तेजी से फैला रही पैर; सोमवार को फोकस में शेयर