
Nvidia ने तोड़ा बाजार का अनुमान, इन इंडियन स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार!
अमेरिका की दिग्गज चिप निर्माता कंपनी Nvidia ने अपने तिमाही नतीजों से ग्लोबल मार्केट्स में तहलका मचा दिया है. कंपनी ने वॉल स्ट्रीट के अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए उम्मीद से कहीं बेहतर मुनाफा और रेवेन्यू दर्ज किया है. Nvidia के ये शानदार नतीजे सिर्फ कंपनी के शेयरों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कई सेमीकंडक्टर और टेक कंपनियों के स्टॉक्स पर भी इसका पॉजिटिव असर देखा गया है.
दुनिया की सबसे वैल्यूएबल सेमीकंडक्टर कंपनी Nvidia की ग्रोथ का फायदा लॉन्ग टर्म में इंडियन कंपनियों को मिल सकता है, खासकर वे कंपनियां जो चिप डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग या AI से जुड़ी हैं. ऐसे में अगर आपने Tata Elxsi, Dixon Tech, Syrma SGS, या Moschip जैसी कंपनियों में निवेश किया है, तो आगे मुनाफे की उम्मीद और बढ़ गई है. Nvidia के तगड़े नतीजे निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत हैं.
More Videos

ट्रंप के टैरिफ का कितना असर, ऑयल-गैस कंपनियों के शेयरों पर क्या रखें रूख, एक्सपर्ट से जानें

₹15,000 करोड़ का तगड़ा प्लान, पैसा छापने की मशीन बनेगी जियो फाइनेंस!

जियो फाइनेंस में ₹10,000 करोड़ का दांव, अब नया खेल करेंगे मुकेश अंबानी!
