क्या ओला इलेक्ट्रिक के सुधरेंगे दिन? कंपनी जुटाएगी 1,700 करोड़, IPO प्राइस ने नीचे आया भाव

लगातार चर्चा में रहने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को लेकर फिर एक बड़ी अपडेट आ रही है. Ola Electric Mobility को उसके बोर्ड ने 1,700 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने की मंजूरी दी है. यह राशि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) या अन्य कर्ज लेने वाले माध्यमों के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट के रूप में एक या एक से अधिक स्टेप्स में जुटाई जाएगी.

ओला इलेक्ट्रिक. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Ola Electric Mobility Share Price: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ola Electric Mobility को उसके बोर्ड ने 1,700 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने की मंजूरी दी है. यह राशि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) या अन्य कर्ज लेने वाले माध्यमों के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट के रूप में एक या एक से अधिक चरणों में जुटाई जाएगी. कंपनी ने यह जानकारी 22 मई को शेयर बाजारों को दी. यह कदम कंपनी के अगस्त 2024 में हुए IPO के बाद पहली बड़ी फंडिंग कवायद है. ओला इलेक्ट्रिक ने इस पैसे के उपयोग को लेकर कुछ नहीं बताया है. हालांकि, इस पर जानकारों का मानना है कि यह पैसा कंपनी की आर्थिक स्थिति सुधारने जैसे कामों के लिए उपयोग किया जाएगा.

IPO प्राइस से नीचे आया शेयर

इस कंपनी को बीते कुछ महीनों में कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. कंपनी के शेयर 76 रुपये के IPO प्राइस से गिरकर 51.5 रुपये तक आ चुके हैं. वहीं, बिक्री और मार्केट शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है. सरकारी पोर्टल वाहन के अनुसार, अप्रैल 2025 में ओला ने सिर्फ 19,709 गाड़ियां रजिस्टर करवाईं, जो पिछले साल की तुलना में 42 फीसदी कम है. इससे उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 21.46 फीसदी रह गई है और TVS मोटर ने ओला को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पोजीशन हासिल कर ली है.

कई विवादों से चर्चा में रहा

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश ने मुंह की खाई, चला था इस भारतीय कंपनी पर सख्ती करने, दम ऐसा कि 6 घंटे में कमा लिए 2800 करोड़

रोडस्टर X की डिलीवरी शुरू

इन सब के बीच कंपनी के लिए राहत की बात यह है कि उसने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक “रोडस्टर X” की डिलीवरी 23 मई से शुरू कर दी है. कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने यह जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर साझा की.

आर्थिक हालत अभी भी चिंता की विषय

कंपनी की आर्थिक हाल भी चिंता का विषय बनी हुई है. अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का नेट लॉस 50 फीसदी बढ़कर 564 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, वहीं ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 19 फीसदी की गिरावट आई. चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.