ओला इलेक्ट्रिक का शेयर धड़ाम! रिकॉर्ड हाई से 52% टूटा, निवेशकों के नुकसान का सिलसिला जारी!
Ola Electric Mobility का शेयर प्राइस लगातार निवेशकों को निराश कर रहा है. आज भी इसमें 3 फीसजी की गिरावट दर्ज हुई है. फिलहाल यह 76 रुपये के आसपास है.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में मंगलवार, 28 अक्टूबर को 3% की गिरावट आई और यह बीएसई पर 75.20 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज के इंट्राडे ट्रेड में अपने इशू प्राइस 76 रुपये के भी नीचे चला गया.
कपंनी के खिलाफ शिकायतों का असर
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) बनाने वाली कंपनी ओला का शेयर 9 अगस्त, 2024 को बाजार में लिस्ट हुआ था, उसके बाद से यह इसका निचला स्तर है. 20 अगस्त 2024 को इसके रिकॉर्ड हाई 157.53 रुपये के स्तर से यह अब तक 52% गिर चुका है.
एक्सपर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रोडक्ट और आफ्टर-सेल्स सर्विस को लेकर हाल की शिकायतों में हुई बढ़ोतरी ने इसके ब्रांड इमेज पर नेगेटिव प्रभाव डाला है. हालांकि कंपनी की ओर से दावा किया गया था कि 99 फीसदी समस्या सुलझा ली गई हैं.
10:55 बजे, ओला इलेक्ट्रिक 75.50 रुपये पर 2.8% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि सेंसेक्स पर 0.6% की गिरावट देखी गई.
बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 80 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है और इसे ‘रिड्यूस’ की रेटिंग दी गई है, जो कि इसके मौजूदा बाजार की कीमत से ज्यादा है.
जबरदस्त घट गया मार्केट कैप
ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप अपने शीर्ष से लगभग 50% तक घट गया है, और यह गिरावट केवल कुछ दिनों में हुई है जब से कंपनी लिस्ट हुई है. ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप जो कभी 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का थी, अब घटकर लगभग 33,000 करोड़ रुपये रह गया है.
इन सबके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 31 अक्टूबर, 2024 तक स्कूटर्स पर 30,000 रुपये तक का अतिरिक्त फायदा दिया है.