
गुरुवार का दिन क्यों है अहम, Ola Electric को मिलेगा फ्यूल या करंट?
भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक बढ़ती परेशानियों और शेयर की कीमत में गिरावट के साथ-साथ मार्केट कैप के बीच नए फंड जुटा सकती है. ईवी निर्माता ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड 22 मई को नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) या अन्य वित्तीय साधनों के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव का मूल्यांकन करने के लिए एक बैठक बुलाएगा. फंड जुटाने का दौर एक या अधिक चरणों में हो सकता है. फंड का साइज, राउंड और निवेशकों के नाम जैसे अन्य विवरण अभी तक सामने नहीं आए हैं. यह ओला इलेक्ट्रिक द्वारा पिछले साल आईपीओ की शुरुआत के बाद से पहली पूंजी जुटाने की पहल होगी.
ओला इलेक्ट्रिक के बोर्ड द्वारा अपनी बैटरी निर्माण सहायक कंपनी ओला सेल टेक्नोलॉजीज में 199 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश को मंजूरी दिए जाने के बाद फंड जुटाने की रिपोर्ट आई है.
यह स्टार्ट-अप विभिन्न एजेंसियों की नियामक जांच के दायरे में है, जिसमें उपभोक्ता अधिकार निगरानी संस्था सीसीपीए भी शामिल है, जिसने स्टार्ट-अप के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और सेवाओं में कथित कमियों से संबंधित शिकायतों की जांच के आदेश दिए हैं.
More Videos

Vodafone Idea को क्या फिर बचाएगी मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शेयर पर क्या होगा असर?

Groww, Zerodha, Angel One; क्या सरकार के इस फैसले से बढ़ जाएगा ब्रोकरेज कंपनियों का धंधा?

Indusind Bank से Cochin Shipyard तक गिर सकते हैं ये शेयर, निवेशकों के लिए अलर्ट!
